10वीं पास के लिए 44 हजार सरकारी नौकरियां, डाक विभाग में निकली भर्ती

0

India Post Office GDS Vacancy : भारतीय डाक विभाग में आपका भी नौकरी पाने का सपना है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. ग्रामीण डाक सेवक पद पर बंपर भर्ती निकली है. यह भर्ती सर्किल वाइज होगी.

नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रामीण डाक सेवक पद पर 44 हजार 228 वैकेंसी है. ग्रामीण डाक सेवक की भर्तियां भर्तियां आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर, पंजाब, राजस्थान, तमिलानाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में होंगी.

यह 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का गोल्डेन चांस है. इस भर्ती के लिए उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. ग्रामीण डाक सेवक पद पर चयन 10वीं कक्षा की मेरिट के आधार पर होगी. इसके लिए आवेदन 15 जुलाई से शुरू हो गया है. आवेदन डाक विभाग की वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर करना है. इसके लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.

ग्रामीण डाक सेवक का वेतन

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में दो पद हैं- असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और ब्रांच पोस्ट मास्टर. असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर का वेतनमान 10,000/-से 24,470/- रुपये है. जबकि ब्रांच पोस्टमास्टर का वेतनमान 12,000/- से 29,380/- रुपये है.

ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए योग्यता

आवेदकों को 10वीं पास होना चाहिए. 10वीं में मैथमेटिक्स और अंग्रेजी विषय होना जरूरी है. साथ ही साइकिल चलाना भी आना चाहिए.

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती नोटिफिकेशन

Chowkidar Bharti 2024 : 10वीं पास के निकली चौकीदार की भर्ती, मिलेगी 20 हजार रुपये महीने सैलरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.