4 साल का कार्यकाल पूरा करने पर झुटी वाहवाही लूट रही है झामुमो सरकार : दिलीप चौधरी
आजसू पार्टी पलामू जिला में प्रेस कांफ्रेंस द्वारा कांग्रेस ,झामुमो सरकार के 4 साल पूरा करने पर
विकास के नाम पर जो वाहवाही लूटने का काम कर रही है और झूठी लोकप्रियता हासिल करने के लिए जो सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है इसका आजसू पार्टी घोर निंदा करती है चुकी सरकार अभी तक जो भी वादा जनता से की थी वह पूरा नहीं कर सका। झारखंड में रोजगार देने के नाम पर बेरोजगार की फौज खड़ा की गई है, शैक्षणिक माहौल चरमरा
गया है पलामू के छतरपुर में डिग्री कॉलेज बनकर तैयार है लेकिन शिक्षक के अभाव में ना शिक्षा दी जा रही है न छात्रों का नामांकन हो रही है प्राइवेट डिग्री कॉलेज द्वारा छात्रों का आर्थिक दोहन हो रहा है। पलामू जिला हॉस्पिटल का भी वही बुरा हाल है दवा के नाम पर सरकारी राशि का लूट हो रहा है डॉक्टर अपना प्राइवेट क्लीनिक चलाने में मशगूल हैं, जिले में खुलेआम सरकारी पदाधिकारी के मिली भगत से खनिज संपदा का दोहन हो रहा है, शराब माफिया एवं सरकारी पदाधिकारी के मिली भगत से खुलेआम शराब का तस्करी हो रहा है चारों तरफ पूरे जिला में भ्रष्टाचार का बोलबाला है किसी भी ऑफिस में बिचौलियों के माध्यम से घूस लेकर जनता को परेशान की जा रही है वृद्धा पेंशन , राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, सभी सिर्फ अखबार में ही विकास की बात होती है धरातल पर कुछ नहीं दिख रहा है सरकार मोटी रकम लेकर पदाधिकारयो का पोस्टिंग करने में मशहूर है इसलिए सरकार अपनी करनी और कथनी के कारण ही आने वाला 2024 सरकार के विदाई का वर्ष होगा। प्रेस वार्ता में पलामू जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी, केंद्रीय समिति सदस्य चंद्रशेखर सिंह छोटू, संजू सिंह, तुलसी शुक्ला, जिला सचिव कृष्ण कुमार वनपर सामिल हुए ।