5 अक्तूबर को प्रधानमंत्री करेंगे मेट्रो लाइन 3 का उद्घाटन, यात्री सेवाएं कब से शुरू?

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को मुंबई के दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरान वह मुंबई मेट्रो लाइन 3 समेत कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन कर सकते हैं। कुछ ऐसा ही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है।

ऐसे में मुंबईकरों के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या उद्घाटन के बाद आम लोगों को इस रूट से आवाजाही करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा?

मेट्रो लाइन 3, जिसे एक्वा लाइन मेट्रो भी कहा जाता है, को आम यात्रियों के लिए कब से खोला जाएगा? कब से आम लोग मेट्रो लाइन 3 के पहले फेज की सवारी कर सकेंगे?

Times of India की एक रिपोर्ट के अनुसार 5 अक्टूबर को अपने मुंबई दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई मेट्रो लाइन 3 के पहले फेज यानी आरे कॉलोनी से बीकेसी के बीच मेट्रो सेवा का उद्घाटन कर सकते हैं। यह मुंबई की पहली भूमिगत मेट्रो सेवा होगी और कई महत्वपूर्ण व्यवसायिक जगहों से गुजरने की वजह से मूल रूप से कॉलेज व नौकरीपेशा लोग इस मेट्रो लाइन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पहले चरण में 10 मेट्रो स्टेशनों के बीच यात्री सेवाओं को शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही मुंबई मेट्रो का यह लाइन मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट तक आवाजाही को आसान बनाएगा। लेकिन…

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक मेट्रो रेल के सेफ्टी कमिश्नर से मेट्रो लाइन 3 का सेफ्टी सर्टिफिकेट (Safety Certificate) आना अभी तक बाकी है। अधिकारियों को उम्मीद है कि 5 अक्तूबर को पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले ही वह जरूर आ जाएगी।

सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि शनिवार 5 अक्तूबर को उद्घाटन के बाद रविवार (6 अक्तूबर) से ही यात्री सेवाओं को भी शुरू कर दिया जाएगा। बता दें, मेट्रो ने मार्च 2025 तक कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज मेट्रो को पूरी तरह से शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मेट्रो लाइन 3 के पूरी तरह से बन जाने के बाद इस रूट पर कुल 27 स्टेशन होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.