क्या है आयुष्मान भारत PM-JAY योजना, जानिए कौन से लोग उठा सकते हैं फायदा

0

Ayushman Bharat Pmjay yojna: सरकार कई ऐसी योजनाएं चलाती है, जिसका आर्थिक तौर से कमजोर लोग फायदा उठा सकते हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत PM-JAY योजना। इस योजना के तहत लोग मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं।

मगर, क्या आप जानते हैं कि ज्यादातर लोग अभी भी इस योजना को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि इस योजना के लिए अप्लाई करने का सही प्रोसेस क्या है और वो कौन से लोग हैं, जो इसका फायदा उठा सकते हैं।

किन लोगों को मिल सकता है योजना का लाभ

अगर आप भी आयुष्मान भारत PM-JAY योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जानिए आप इस योजना का लाभ उठाने की कैटेगरी में हैं या नहीं। दिहाड़ी मजदूरी करने वाला, अनुसूचित जाति और जनजाति से आने वाला, ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाला, भूमिहीन, दिव्यांग व्यक्ति, कच्चे मकान में रहने वाला, आदिवासी व्यक्ति ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं

आयुष्मान कार्ड होने पर आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति भी आसानी से स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पा सकता है। कार्ड का इस्तेमाल कर के व्यक्ति आयुष्मान योजना के तहत व्यक्ति लिस्टेड अस्पतालों में इलाज करवा सकता है। अस्पताल 5 लाख का तक मुफ्त इलाज करने के लिए बाधित है, क्योंकि कार्डधारक के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।

यह भी पढ़ें- कभी फीस देने को भी नहीं थे पैसे, पहले एशियाई-अमेरिकी CEO बने पुनित रेनजेन की दिलचस्प कहानी

अप्लाई करने के लिए क्या करें

  • आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाएं।
  • सेवा केंद्र में जाकर आपको एक फॉर्म भरने के साथ-साथ जरूरी डाक्यूमेंट्स को सत्यापित किया जाएगा।
  • डॉक्यूमेंट चेक होने बाद आपकी एलिजिबिलिटी
  • सब कुछ सही पाए जाने के बाद आपका आवेदन कर दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.