अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मेदिनीनगर नगर मंत्री रामाशंकर पासवान की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम किया गया
पलामू
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मेदिनीनगर नगर मंत्री रामाशंकर पासवान की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय के छात्रों के बिच,मेदिनीनगर स्थित रिवर फ्रंट पर रंगोली बनाकर आम जनों को जागरूक किया गया साथ ही शहर के व्यवसाय के बीच में भी मतदान करने हेतु लोगों से निवेदन किया गया कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पलामू जिले के सभी प्रखंडो में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगी,उक्त अवसर पर उपस्थित परिषद के राष्ट्रीय प्रादेशिक विश्वविद्यालय सहसंयोग विनीत पांडे ने कहा कि राष्ट्र के उत्थान हेतु,राष्ट्र को पुनः विश्व गुरु बनाने हेतू,नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट के स्लोगन को ध्यान में रखते हुए हम सभी सशक्त सरकार बनाने हेतू पूरे जिले में पूर्व की अपेक्षा इस वर्ष अधिकतम मतदान केंद्रो पर अधिकतर मतदान हो इसको लेकर परिषद के कार्यकर्ता पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम जोरो कर रहे हैं,परिषद के कार्यकर्ता आम आवाम से आग्रह कर रहे हैं कि मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग निश्चित रूप से करें,उक्त अवसर पर उपस्थित परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गीतांजलि कुमारी ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि हम सत प्रतिशत मतदान करेंगे यह लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व हैं एवं हम सभी परिषद के कार्यकर्ता मिलकर पूरे जिले में आम जनों से मतदान करने हेतु आग्रह करेंगें उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नितीश दुबे,अभिषेक कुमार रवि,अभय वर्मा,विभाग संगठन मंत्री रत्नेश त्यागी,गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय कॉलेज अध्यक्ष विपिन यादव,उपाध्यक्ष कौशल मिश्रा,महिला महाविद्यालय कॉलेज अध्यक्ष सुरभि ठाकुर,अंकित लाल,रोहित गुप्ता,अपराजिता कुमारी,राहुल कुमार चेरो,ऋषिकांत कुमार आदि दर्जनों परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थें!!