EET UG 2024 Guidelines: नीट परीक्षा में ड्रेस कोड से लेकर रिपोर्टिंग टाइम तक, कैंडिडेट्स ध्यान रखें ये बातें

0

NEET UG EXAM 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा एनईईटी (NEET UG 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.जिन कैंडिडेट्स ने इस साल नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे एनटीए की वेबसाइट पर अपना एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं .परीक्षा का आयोजन 05 मई, रविवार को दोपहर 2 से शाम 5:20 बजे के बीच होगा.

 

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न कोर्सेज के लिए देशभर के मेडिकल, डेंटल, आयुष, वेटरनरी तथा चयनित नर्सिंग कॉलेजों में 2 लाख 10 हजार सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे. परीक्षा के लिए 24 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इस बार रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स की संख्या सबसे अधिक है.

1:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पर नहीं मिलेगा एंट्री

परीक्षा केन्द्र पर कैंडिडेट्स की एंट्री 11 बजे से शुरू हो जाएगी. सभी परीक्षार्थियों को अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है, जो उनके एडमिट कार्ड पर लिखा हुआ है. याद रखें 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति मे एग्जामिनेशन सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. कैंडिडेट्स, जिनका सेंटर कहीं बाहर आया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे कम से कम एक दिन पहले परीक्षा स्थल का स्थान वेरीफाई कर लें ताकि परीक्षा के दिन वे निर्धारित समय से पहुंच जाएं और उन्हें वहां किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

पारिजात मिश्रा ने बताया कि परीक्षा पेन और पेपर मोड में ली जाएगी. यह परीक्षा एमबीबीएस के 706 मेडिकल कॉलेज की 109145 ,बीडीएस के 323 कॉलेज की 28088, आयुष पाठ्यक्रम ( बीएएमएस, बीएचएमएस, बीवाईएमएस, बीयूएमएस,) तथा बीवीएससी की 55851 एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 2 लाख 10 हजार सीटों के लिए होगी.

ये आईडी साथ लानी है –

पारिजात मिश्रा ने आगे बताया कि परीक्षार्थी ऑरिजनल आईडी जैसे आधार कार्ड, सरकार द्वारा अनुमोदित वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / 12वीं क्लास का बोर्ड एडमिट कार्ड या रजिस्ट्रेशन कार्ड / पासपोर्ट / ऑरिजनल स्कूल आइडेंटिटी कार्ड, जिसमें परीक्षार्थी की फोटो आ रही हो, इनमें से कोई सी भी एक आईडी एग्जाम सेंटर पर अपने साथ लेकर जाएं. आधार कार्ड को एनटीए द्वारा प्रमुख्ता दी जाएगी. इसकी फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी. विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा. कैंडिडेट्स को पर्सनल पारदर्शी पानी की बोतल और यदि कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाने होंगे. अपने साथ किसी भी प्रकार की इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस बिल्कुल भी न लाएं.

परीक्षार्थी ये रखें ध्यान –

मिश्रा ने बताया कि एनटीए द्वारा जारी की गई नीट यूजी-2024 एडमिट कार्ड गाइडलाइन्स के अनुसार, पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड को अच्छे से कंप्लीट करें, इसमें परीक्षार्थी को फोटो (जैसा आवेदन पत्र में अपलोड किया गया) चिपकाना है. परीक्षार्थी अपना एक पोस्टकार्ड साइज फोटो एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केन्द्र पर साथ लेकर जाएं. इसके अलावा एक और समानांतर पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जाएं, जो अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के काम आएगा. परीक्षार्थियों को बाएं हाथ के अंगूठे का इम्प्रेशन घर से लगाकर लाना होगा. कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट कलर या ब्लैक एंड व्हाइट में निकलवा सकते हैं.

ये है ड्रेस कोड –

नीट परीक्षा में कैंडिडेट हल्के रंग के कपड़े पहन सकते हैं. बिना बटन वाली हाफ शर्ट, टी-शर्ट और ट्राउजर भी पहना जा सकता है. फुल आस्तीन की शर्ट को न पहन कर जाएं. छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या ट्राउजर, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं. इनमे से किसी में भी मैटल के बटन नहीं होने चाहिए. नॉर्मल चप्पल या सामान्य जूते पहन सकते हैं. आभूषण या मैटल की चीजें जैसे ताबीज, कड़ा पहनकर नहीं जाना है. परीक्षार्थी यदि कोई धार्मिक या परंपरागत ड्रेस पहन कर जा रहे हैं, तो उन्हें 11:30 तक परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति तथा अपनी व्यक्तिगत जांच करवानी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.