ट्रस्ट ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान….
पलामू मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हमेशा जनहित में सक्रिय रहने वाली संस्था वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम भूसही गांव पहुंची ! वहां चौपाल में इकठ्ठा किसानों और बुजुर्गों को अवश्य मतदान करने की सलाह दी ,साथ ही घर-आंगन तक पहुंचकर टीम वरदान ने आधी आबादी( महिलाओं को ) से मतदान करने की अपील की। वहीं पहली बार मतदान करने वाले कुछ उत्साही युवाओं से भी टीम वरदान की मुलाकात हुई जो मतदान के प्रति सजग और उत्साहित दिखे।भूसही हरिजन टोला में महिलाओं ने अपनी समस्याओं से भी टीम वरदान को अवगत कराया और जरूर वोट करने का भरोसा दिलाया! टीम के सदस्यों ने सभी ग्रामीणों को समझाया कि आपका वोट आपका अधिकार है, और आपका एक वोट देश की तकदीर और तस्वीर बदल सकता है इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें!मतदान केंद्र तक जाने का आपका पांच मिनट का समय अगले पांच साल का भविष्य तय करेगा।जागरूकता अभियान में संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा के अलावा मयूरेश द्विवेदी, लक्ष्य श्रेष्ठ, सुमन शर्मा,धनंजय तिवारी और डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे।