हाईवे के धक्के से बिजली मिस्त्री की मौत पर हंगामा, परिजनों ने 8 वाहनों को फूंका।
डालटनगंजः जिले के चैनपुर-रामगढ-भंडरिया मुख्य पथ पर चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारीढोढा में कमांडर जीप से जा रहे एक युवक को हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। उसकी पहचान रामगढ निवासी फिरोज अंसारी (32 वर्ष) पिता हाजी फारूख के रूप में हुई है। फिरोज बिजली मिस्त्री का काम करता था। फिरोज जिस कमांडर जीप से जा रहा था, उसे कभी कभार चलाता भी था। घटना से गुस्साए स्थानीय लोग उग्र हो गए हैं और तीन से आठ वाहनों में आग लगा दी है। हालांकि इसके आंकड़े और भी हो सकते हैं। सूचना मिलने पर चैनपुर एवं रामगढ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है।