माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम ने पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सदर प्रखंड के ग्राम बढ़कीनेभी में सांसद मद से निर्मित चबुतरा एवं माता शबरी की प्रतिमा का अनावरण किया।
आज माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम ने पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सदर प्रखंड के ग्राम बढ़कीनेभी में सांसद मद से निर्मित चबुतरा एवं माता शबरी की प्रतिमा का अनावरण किया। उक्त अवसर पर श्री राम ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश चहुंओर विकास कर रहा है धार्मिक स्थलों का पुनर्विकास किया जा रहा है। साथ ही सांसद के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबलों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री प्रफुल्ल सिंह, श्री ईश्वरी पांडेय, पोलपोल मंडल के अध्यक्ष श्री जवाहर चन्द्रवंशी, सतबरवा मंडल अध्यक्ष श्री विजय पाठक, सांसद के निजी सचिव श्री अलख दुबे, सांसद प्रतिनिधि श्री सुशील कुमार सिंह, श्री मनीष कुमार, श्री आनन्द कुमार सिंह, मुखिया श्री आनन्द कुमार, श्री राणा प्रताप कुशवाहा, श्री विनय पाण्डेय, श्री अजीत सिंह, श्री अर्जुन भुईयां, श्री मनोज भुईयां सहित भारी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थी।