वीआईपी पार्टी के साथ पलामू में जनसभा करेंगे तेजस्वी
वीआईपी पार्टी के साथ पलामू में जनसभा करेंगे तेजस्वी
पलामू जिला में मोदी के बाद वीआईपी पार्टी के साथ जनसभा करेंगे तेजस्वी यादव, चैनपुर प्रखंड अंर्तगत शाहपुर में प्रेस वार्ता कर वीआईपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने कहा कि 8 में को वीआईपी सुप्रीम में मुकेश साहनी बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पलामू गढ़वा में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को लेकर दोनों जिले के नेतृत्वकर्ता को यह निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जनसभा में शामिल हो साथ ही महागठबंधन समर्पित रजत उम्मीदवार ममता भैया के लिए चुनाव प्रचार करें। ताकि इस बार वीआईपी पार्टी के मतदाता बल का आभाव सभी पार्टी को हो जाए। प्रेस वार्ता में सामिल वीआईपी पलामू जिला अध्यक्ष भारदूल चौधरी, गढ़वा जिला अध्यक्ष सरोज चौधरी, प्रदेश महासचिव मनदीप मल्लाह, राजेंद्र चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमाशंकर चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार भुइयां सहित कई लोग मौजूद थे।