राहुल गांधी की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचे रामदास अठावले, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- यह कोई साधारण चुनाव नहीं
नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को एक शिकायती पत्र लिखा है।
उन्होंने पत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए कार्रवाई का आग्रह किया है, जिसमें उन्होंने कई मौकों पर कहा था कि आरएसएस और पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को खत्म करना चाहते हैं, जिससे दलितों और समाज के वंचित वर्गों के बुनियादी अधिकार खत्म हो जाएंगे।
राहुल गांधी ने की लोगों से अपील
इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों को साधारण चुनाव न बताते हुए मंगलवार को मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट के लिए बाहर आने का आग्रह किया है। आज देश में आम चुनाव का यह तीसरा चरण है, जहां 93 सीटों पर वोटिंग है। वहीं सूरत सीट पर भाजपा ने पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली है।
एक्स पर एक पोस्ट में राहुल ने कहा,
आज तीसरे चरण का मतदान है, मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि बड़ी संख्या में आएं और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए मतदान करें। याद रखें, यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है, यह एक चुनाव है। देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करें।
खरगे बोले- जब ईवीएम का बटन दबाएं तो यह ध्यान रखें…
इससे पहले, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देशवासियों से बड़ी संख्या में आने और मौजूदा लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान करने का आग्रह किया और लोगों से कहा कि जब वे ईवीएम पर बटन दबाएं, तो यह ध्यान रखें कि वे सिर्फ अपना फैसला नहीं कर रहे हैं, बल्कि 140 करोड़ साथी भारतीयों का भी सामूहिक भविष्य तय कर रहे हैं।
एक्स पर एक पोस्ट में, खड़गे ने कहा कि अब एक सही निर्णय एक ऐसे भारत का निर्माण कर सकता है जहां “न्याय” सर्वोच्च है।
इन राज्यों की 93 सीटों पर चुनाव
इस बीच, मंगलवार को आम चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इस चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव हो रहे हैं वे हैं असम (4), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (2), गोवा (2), गुजरात (25) ), कर्नाटक (14), महाराष्ट्र (11), मध्य प्रदेश (8), उत्तर प्रदेश (10) और पश्चिम बंगाल (4)। बीजेपी ने सूरत सीट निर्विरोध जीत ली है।