भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा रेड़मा स्थित पार्टी कार्यालय से जुलूस के शक्ल में नारा लगाते हुए रैली निकाला गया।

0

आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा रेड़मा स्थित पार्टी कार्यालय से जुलूस के शक्ल में नारा लगाते हुए रैली निकाला गया । जुलूस का नेतृत्व भाकपा जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह एआइएसएफ जिला सचिव मृत्युंजय तिवारी ने किया। इससे पहले सदर प्रखंड के चिंयाकी से सदर प्रखंड सचिव उमेश सिंह चेरो के साथ जिला सचिव तिवारी ने नारा लगाते हुए रेड़मा में स्थित पार्टी कार्यालय में पहुंच कर सभी साथियों के साथ पलामू में घर बनाने के लिए बालू फ्री करो, पलामू को अकाल क्षेत्र घोषित करो आदि नारा लगाते हुए पलामू समाहरणालय के गेट को दो घंटा तक जाम किया। मौके पर सदर एसडीओ मौजूद थे। मौके पर भाकपा जिला सचिव श्री रुचिर तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पलामू में 2 वर्षों से अकाल पड़ा है वही बालू की धुलाई 2 साल से बंद पड़ा है, जिले में रोजगार के लिए कोई नया उद्योग नहीं लगा छात्र नौजवान बेरोजगारी का दंस झेल रहे हैं प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है नगर निगम क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है और क्षेत्र के स्थानीय विधायक और संसद इन सब से बेफिक्र होकर अमृत महोत्सव का प्रचार कर रहे हैं ऐसा अमृत महोत्सव जिसमें किसान और मजदूर फटेहाल है देश में आदिवासियों को नंगा किया जा रहा है देश के प्रधानमंत्री मोदी जी प्रत्येक वर्ष 5 करोड़ और झारखंड की सरकार प्रत्येक वर्ष 2 लाख रोजगार देने का वादा किया लेकिन रोजगार देने के नाम पर केंद्र की सरकार पकौड़ा बेचने और राज की सरकार मुर्गी फार्म खोलने का बेतुका बयान दे रहे हैं। मौके पर सभा को भाकपा के वरिष्ठ नेता सूर्यपत सिंह ने संबंधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के कॉर्पोरेट पक्षी नीति के कारण आम जनता फटेहाल और चार नए उद्योगपति अडानी अंबानी सभी लोग मालामाल हो रहे हैं महंगाई बढ़ रही है और सरकार को इससे निपटने का कोई विजन नहीं है। सभा के संबोधन के बाद 12 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त पलामू को सौपा गया जिसमें बालू की धुलाई ट्रैक्टर से चालू करो, पलामू को अकाल क्षेत्र घोषित करो, अवैध एवं गैर कानूनी तरीके से लिया गया पत्थर लीज को रद्द करो, खास महल जमीन को फ्री होल्ड करो, बंद पड़े दीनदयाल मार्ग को चालू करो पलामू जिला में नए उद्योग की स्थापना करो भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ आदि सौपा गया। सभा में राज कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह, सुरेश ठाकुर, मानजरुल हक, नसीम राइन,अभय कुमार भूइंया, रामराज तिवारी, सोनू अहमद, ललन सिन्हा, पूरनचंद साव, चंद्रशेखर तिवारी, श्रद्धांनंद तिवारी, गणेश राम भोला सिंह, गनौरी भूइंया, मणि देवी, रानती देवी, फुलवंती देवी आशा देवी, सुमन देवी , रविन्द्र पासवान,करीमन मांझी , सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.