डिग्री कॉलेज तरहसी मे कराई गई एक दिवसीय नैक कार्यशाला
डिग्री कॉलेज तरहसी मे कराई गई एक दिवसीय नैक कार्यशाला
सुखदेव सहाय मधेश्वर सहाय डिग्री कॉलेज तरहसी मे गुरुवार को वाणिज्य विभाग तथा समाजशास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय नैक कार्यशाला का अयोजन किया गया । इस कार्यशाला की अध्यक्षता प्रो धर्मेन्द्र कुमार द्वारा की गई। इस कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य प्रवक्ता प्रो अमित कुमार सिंह विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग एवं प्रो अखिलेश कुमार सिंह विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज सडमा छतरपुर प्रो धर्मेन्द्र कुमार एवं प्रो राजकुमार , प्रो अंजनी नंदन पाठक , प्रो अर्चना कुमारी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित की गई ।
इस कार्यशाला के दौरान मुख्य प्रवक्ता प्रो अमित कुमार सिंह ने बताया कि महाविद्यालय को NAAC कराने के लिए हमे विभिन्न बिंदुओं पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। छात्र एवं शिक्षक के बीच नजदीकियां बनाते हुए बच्चो को क्लास करने के लिए प्रेरित करें जिससे छात्र लोग को अपने विषय एवं सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी हो सके। शिक्षक लोग अपने विषय से संबंधित सभी तरह के दस्तावेज पूर्ण करें।ताकि उनका प्रजेटेशन कार्य को पूर्ण किया जा सके।
वही प्रवक्ता प्रो अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय को NAAC कराने के लिए सभी कार्मिकों को आपस में मिलजुल कर आपसी विचार करते हुए कार्य करने की जरूरत है एवं नियमित कक्षा संचालित करते हुए बच्चो को महाविद्यालय से जुड़े रहने की जरूरत है। मौके पर शिक्षक प्रतिनिधि प्रो धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी कार्मिक NAAC कराने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें अपने अपने कार्य को जिम्मेवारी से करने की जरूरत है जिससे हम सभी कार्मिक NAAC कराने में सफल हो सके।
मौके पर उपस्थित प्रो डॉ0 अरुण कुमार तिवारी, प्रो0 सुषमा कुमारी , प्रो अंजनी नंदन पाठक , प्रो प्रांजलि कुमारी, प्रो सिम्पी गुप्ता , प्रो कुसुम शर्मा, प्रो अनुभा बरवा , प्रो अमर नाथ गुप्ता , प्रो अनमोल राज, प्रो रामजन्म पाण्डेय, प्रो अर्चना कुमारी, प्रो सबिता पाण्डेय, प्रो कमला कुमारी, प्रो सरिता कुमारी,प्रो वसीम अकरम , प्रधान सहायक प्रशांत सिंह अकेला,रामप्रवेश पाण्डेय, राहुल रजक , लडू रजक , अर्जुन राम, सौरभ राज ,पुष्पा कुमारी,सरजू राम, नीतीश पाण्डेय, अनिल यादव, संतु राम,रवि शंकर रजक एवं सभी कार्मिक मौजूद थे।