विधायक डॉ शशिभूषण मेहता के प्रयास से लोहरसी मे मिला ट्रांसफार्मर
मेदिनीनगर / पलामू पांकी प्रखंड के लोहरसी मे विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता के निर्देशानुसार विधायक प्रतिनिधि रंजय ठाकुर ने ट्रांसफार्मर दिलवाया! बताते चले की लोहरसी के ग्रामीणों के द्वारा ट्रांसफार्मर ख़राब होने की सुचना विधायक डॉ शशिभूषण मेहता को दिया था! विधायक ने संज्ञान मे लेते हुए त्वरित कारवाई कर प्रतिनिधि रंजय ठाकुर के माध्यम से उपलब्ध करवाया! ट्रांसफार्मर ख़राब हो जाने के वजह से भीषण गर्मी मे लोहरसी के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था! साथ ही विधार्थियों को पढ़ाई मे दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा था! ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों के बिच काफी ख़ुशी का माहौल देखा गया!