शर्क टैंक इंडिया फेम प्रथमेश सिन्हा छठ महापर्व में शाहपुर आएंगे
शर्क टैंक इंडिया फेम प्रथमेश सिन्हा छठ महापर्व में शाहपुर आएंगे
सोनी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय शो शर्क टैंक इंडिया से प्रसिद्धि पाने वाले और करोड़ों लोगों को अपने मनमोहक अंदाज से दिलों पर राज करने वाले 12 वर्षीय मोटिवेशनल स्पीकर प्रथमेश सिन्हा इस बार छठ पूजा समिति शाहपुर द्वारा आयोजित छठ महापर्व 2023 में शामिल होने मदीनगर आ रहे हैं इस बात की जानकारी छठ पूजा समिति शाहपुर के अध्यक्ष शशांक सुमन ने दिया । प्रथमेश सिन्हा दिव्यांग बच्चों की ब्रेल पद्धति से पढ़ाई के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने वाली कंपनी थिंकर बेल लैब के ब्रांड एंबेसडर भी हैं सोनी चैनल पर प्रसारित हुए कार्यक्रम सुपरस्टार सिंगर में अतिथि के रूप में इन्हें बुलाया गया था उद्योग भवन नई दिल्ली द्वारा आयोजित स्टार्टअप 2022 में अवार्ड से भी सम्मानित किया गया
हाल ही में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से भी मुलाकात गुजरात में हुई हुई है उन्होंने अपने संबोधन में भी प्रतिमेश सिन्हा का जिक्र किया था प्रथमेश सिन्हा एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में उभरे हैं इन्होंने अपने भाषण से बड़ी कंपनियों जैसे बोट एमक्योर् फार्मा कैंसर से पीड़ित रूबी हॉल क्लिनिक के रोगियों को अपने भाषण से प्रोत्साहित किया है शैक्षणिक संस्थानों में आईएचएम और ग्लोबल बिजनेस कॉलेज बैंगलोर मे भी अच्छे वक्ता के रूप में सम्मिलित हो चुके हैं। बिहार सरकार द्वारा समर्थित बिहार फाऊंडेशन पुणे द्वारा भी इन्हें सम्मानित किया गया है
गौरतलब है कि पिछले साल की भांति इस साल भी छठ पूजा समिति शाहपुर द्वारा भजन संध्या एवं भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया है।