7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा

0

7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

 

पलामू – अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ श्रील प्रभुपाद को समर्पित हरे कृष्ण यूथ हरे कृष्ण निवास डालटनगंज के द्वारा भक्ति विकास स्वामी महाराज की इच्छा अनुसार परम पूजनीय गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज को समर्पित केशवानंद प्रभु के आशीर्वाद से गौर धाम प्रभु की अध्यक्षता में एवं रांची इस्कॉन के संस्थापक गोविंद प्रभु के संरक्षण में 7 जुलाई 2024 को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महा महोत्सव का आयोजन डालटेनगंज की पावन धरती पर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर 12 मई को इस्कॉन मायापुर के संकीर्तन डिपार्टमेंट के हेड गौर धाम प्रभु की अध्यक्षता में एक बैठक किया गया ।प्रभु जी के आशीर्वाद से बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भगवान श्री जगन्नाथ का रथ हरे कृष्ण निवास से शुरू होकर गीता भवन छः मुहान होते हुए बेलवाटीका चौक तथा वहां से स्टेशन एवं कचहरी होते हुए रेड़मा, बैरिया न्यू ओवर ब्रिज से ढलते हुए डॉक्टर अरुण शुक्ला रोड साहित्य समाज चौक होते हुए पुनः हरे कृष्ण निवास पुलिस लाइन मेजर मोड में समाप्त होगी । रथ यात्रा समापन के पश्चात सभी भक्तों के लिए हरे कृष्ण निवास में महा प्रसाद की व्यवस्था होगी। रथ यात्रा के दौरान प्रसाद वितरण पूरे रास्ते भर रथ से भी होता रहेगा ।बैठक में प्रथम उपमहापौर मंगल सिंह (अध्यक्ष) क्रतु प्रभु उर्फ शैलेंद्र सिंह (उपाध्यक्ष) एवं अरविंद नाभ प्रभु (मुख्य संरक्षक )भूमि पति प्रभु उर्फ विकास सिंह (कोषाध्यक्ष ) हरे कृष्णा प्रचार केंद्र गीता भवन के अध्यक्ष रूप प्रभु उर्फ रूपेश प्रभु ,विकास सिन्हा (मीडिया प्रभारी) श्याम मित्र मंडल के राजेश जी ऋषि लाठ,जी ,दिनेश द्विवेदी जी, अनिल पांडे जी, सत्येंद्र मिश्रा जी ,अनुपम तुलस्यान जी एवं अन्य हरे कृष्ण यूथ के सदस्य राघवेंद्र प्रभु, सौरव प्रभु, कुमार सौरव प्रभु ,उत्तम प्रभु ,अद्भुत प्रभु, प्रखर प्रभु ,सत्यम प्रभु ,विवेकानंद प्रभु, हर्षवर्धन प्रभु ,विनीत प्रभु ,अंकित प्रभु ,सोनू प्रभु निशु प्रभु ,लव प्रभु ,कुश प्रभु ,प्रवीण कुमार तिवारी राकेश सिंह ,मुकेश सिंह ,संदीप कुमार गुप्ता, मुन्ना कुमार, संजय अग्रवाल आदर्श कुमार सिंह ,गुड्डू सिंह ,अजीत कुमार सिंह, मंगल सिंह रेड़मा, अर्पण सिंह रूपेश प्रभु एवं अन्य भक्तगण मौजूद रहे पत्रकारों से वार्तालाप करते समय सुंदर माधव प्रभु वह मंगल सिंह ने कहा कि 2023 की रथ यात्रा में लगभग 30000 लोग शामिल होकर इस रथ यात्रा को भव्य बनाए थे इस बार यह उम्मीद लगाए जा रहा है कि लोगों की संख्या 50000 से ऊपर होगी। सभी भक्तों के लिए उचित इंतजाम व्यवस्था किया जा रहा है डालटनगंज के तमाम भक्तगण एवं शहर वासियों से निवेदन किया जा रहा है कि अधिक से अधिक संख्या में इस जगन्नाथ रथ यात्रा सम्मिलित होकर भगवान जगन्नाथ का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.