नावाजयपुर थाना के सेवानिवृत चौकीदार अमारिक मांझी को सम्मान पूर्वक दी गई विदाई*
पलामु जिला के नावाजयपुर थाने मे रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया विदाई समारोह में नावा जयपुर थाना प्रभारी संजय कुमार रजक एसआई मुकेश कु.साव एसआई शिव दर्शन राम एएसआई रविंद्र कुमार सहित पुलिस बल के कई जवान शामिल हुए, सभी जवानों ने सेवानिवृत ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) अमारिक माझी को फूलमाला एवं अंग वस्त्र बैग छाता कपड़ा दे कर नावाजयपुर थाने से सम्मान पूर्वक विदाई दी,अमारिक माझी प्रशासनिक सेवा मे अपने जीवन को निस्वार्थ भाव के साथ बीताएं और 30 नवंबर को सेवानिवृत हुए वह चौकीदार अमारिक मांझी ने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान समाज एवं ग्रामीण पुलिस के रूप में हमेशा निष्ठा पूर्वकदायित्वों का निर्वहन किया है आज जो प्रशासनिक विभाग से सम्मान दिया जा रहा है उसे आजीवन याद रखेंगे।
मौके पर उपस्थित रहे विवेक कुमार दास.अरुण चौहान. आरक्षी संतोष राम चंद्रभूषण दुबे.राजेश उरांव शंकर उरांव रामदास राम,चौकीदार उमेश पासवान बूअली कलिंदर शमीम अंसारी समते पुलिस बल के कई जवान मौजूद रहे