यूपीए के शासनकाल में देश में 12 लाख करोड़ के हुए घपले-घोटाले : अमित शाह

0

सिद्धार्थ नगर, 23 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि यूपीए के शासन में देश में 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार हुए थे।

गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सिद्धार्थ नगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारी लोगों का जमावड़ा है। यूपीए शासनकाल में देश में 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार हुए थे। ये लोग अपने परिवार के लिए निकले हैं। जबकि, मोदी का परिवार भारत के सभी नागरिक हैं।

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन होगा? उनके एक नेता ने कहा कि पांच साल बारी-बारी से प्रधानमंत्री बनेंगे। राहुल बाबा, ये परचून की दुकान नहीं है, 140 करोड़ का महान देश है। घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है। इंडी अलायंस का इरादा एसी-एसटी, ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालने का है।

शाह ने आगे कहा कि बंगाल हाईकोर्ट का एक फैसला आया है। ओबीसी की लिस्ट में बंगाल सरकार ने 180 मुस्लिम जातियों को डाल दिया था और हमारे पिछड़े वर्ग के आरक्षण का अधिकार मुसलमानों को देने का काम किया था। हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देता। इसलिए, 2010 से 2024 के बीच बंगाल सरकार ने जितनी भी मुस्लिम जातियों को ओबीसी आरक्षण दिया था, उसे उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है।

अमित शाह ने कहा कि इस चुनाव में एक ओर पूरा परिवारवादी कुनबा है, जिसका उद्देश्य अपने बेटे-बेटियों को राजनीति में आगे बढ़ाना है। लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। उद्धव ठाकरे अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। ममता अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं। सोनिया जी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई, सैंकड़ों कारसेवकों को गोलियों से भून दिया गया। ये चुनाव, रामभक्तों पर गोली चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है। उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि यहां सड़कें बनी, मेडिकल कॉलेज बना, शिक्षा के क्षेत्र में काम हुआ, अभी आगे और भी काम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.