लंदन से लौटे देवर पर भाभी ने लगाया छेड़खानी एवं मारपीट का आरोप
महानगर के थाना गलशहीद क्षेत्र निवासी महिला ने लंदन से लौटे अपने देवर पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी थी। पीड़िता का यह भी आरोप था कि उसने देवर द्वारा की गई छेड़खानी के बारे में अपने पति और ससुरालियों को बताया तो पति ने तीन तलाक दे दिया और ससुरालियों ने उसे उसके साथ मारपीट की।
पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना गलशहीद पुलिस ने गुरुवार को आरोपित पति, देवर समेत 7 ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शहीद क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने गुरुवार को बताया कि उसका निकाह 18 दिसंबर 2022 को मोहल्ले में रहने वाले एक युवक के साथ हुआ था। निकाह के बाद से पति सहित सभी ससुरालिये दहेज के लिए उसको प्रताड़ित कर रहे थे। सप्ताह भर पूर्व उसका देवर लंदन से घर आया हुआ था उसने भी दहेज की मांग पूरी न होने को लेकर उसको भद्दे-भद्दे ताने दिए और फिर एक दिन उसे घर में अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी की। देवर द्वारा की गई छेड़खानी की घटना की शिकायत उसने पति और ससुरालयों से की तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और ससुरालयों ने उसे जमकर मारा पीटा। साथ ही धमकी दी कि अगर उसने इसकी शिकायत पुलिस में की थी वह उसे घर से भी निकाल देंगे।
थाना गर्ल शाहिद ऐसो सौरभ त्यागी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामले में आरोपित पति, देवर समेत 7 ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।