Lok Sabha Election Result 2024 क्या टूट गया 400 पार का सपना! BJP को लगा बड़ा झटक, यहां जानें कहां से कौन जीता-कौन हारा?

0

लोकसभा चुनाव 2024 के रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल गया है. हालांकि, भारत गठबंधन भी कड़ी टक्कर दे रहा है. क्या बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए जीत की हैट्रिक लगाएगा?

क्या इंडिया अलायंस रोक पाएगा बीजेपी का विजयरथ? अब से कुछ देर बाद इन सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा. अगर नतीजों में मौजूदा रुझान बदलते हैं तो देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी. हालाँकि, हमें अंतिम नतीजे का इंतज़ार करना होगा। वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से जारी है. देश की 542 लोकसभा सीटों के नतीजे आज शाम तक साफ हो जाएंगे. तो आइए जानते हैं लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट से जुड़े सभी ताजा अपडेट।

लोकसभा चुनाव में कौन जीता और कौन हारा?

हमीरपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर जीत गए हैं.
बीकानेर सीट से बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल जीते.
हासन सीट से जेडीएस उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना की हार.
मांड्या लोकसभा सीट से जेडीएस के एचडी कुमार स्वामी की जीत
गुना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की जीत.
जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत चन्नी की जीत।
राजस्थान के दौसा से कांग्रेस उम्मीदवार मुरारी लाल मीना की जीत

राजस्थान की दोसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मुरारी लाल मीना जीत गए हैं. चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीना ने कहा कि यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत और पार्टी की नीति की जीत है. बता दें कि राजस्थान में बीजेपी को लगातार झटका लग रहा है. 2019 में 26 सीटों पर कब्जा था, लेकिन अब बीजेपी 14 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 8 सीटों पर आगे है.

मेरठ से लेकर आज़मगढ़ तक…यूपी की इन सीटों पर कौन आगे?

मेरठ लोकसभा सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल एक बार फिर पिछड़ गए हैं. सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा अब 7183 वोटों से आगे चल रही हैं।
गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा के अफजाल अंसारी 32799 वोटों से आगे।
कासगंज लोकसभा सीट से सपा के देवेश शाक्य 18598 वोटों से आगे।
बस्ती लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी 40122 वोटों से आगे.
कन्नौज लोकसभा सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव 71154 वोटों से आगे।
सोनभद्र से सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार 25350 वोटों से आगे।
आजमगढ़ सीट पर 9वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है। -सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 64915 वोटों से आगे। निरहुआ काफी पीछे हैं.
कांग्रेस ने पीएम से मांगा इस्तीफा

लोकसभा चुनाव के पूरे नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस ने पीएम मोदी से इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लिखा, ‘वे अभूतपूर्व होने का दिखावा करते थे। अब यह साबित हो गया है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री ही पूर्व प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। नैतिक जिम्मेदारी लें और इस्तीफा दें. यही इस चुनाव का संदेश है.

चुनाव आयोग के मुताबिक अब क्या है सीटों की स्थिति?

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी अभी भी बहुमत से दूर है. भारतीय जनता पार्टी फिलहाल 241 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 96 सीटों पर आगे है. वहीं, यूपी में अखिलेश की समाजवादी पार्टी 34 सीटों पर आगे चल रही है. बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी 31 सीटों पर आगे चल रही है. डीएमके 21 और टीडीपी 16 सीटों पर आगे है. नीतीश कुमार की जेडीयू 15 सीटों पर आगे चल रही है.

रायबरेली में राहुल गांधी बड़ी जीत की ओर

उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से कांग्रेस को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. अभी वह रायबरेली से 1 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी आगे चल रहे हैं. राहुल गांधी को पिछली बार अमेठी सीट से हार का सामना करना पड़ा था.

स्मृति ईरानी अमेठी से काफी पीछे रह गईं

उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर बीजेपी का मामला फंसता नजर आ रहा है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अब तक की वोटों की गिनती में पिछड़ गई हैं. -अमेठी में स्मृति ईरानी करीब 47 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं। गांधी परिवार के करीबी और कांग्रेस के किशोर लाल शर्मा बड़ी बढ़त में हैं. वह फिलहाल 47424 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, रायबरेली से भी राहुल गांधी आगे चल रहे हैं.

मोदी के कितने मंत्री अभी भी पीछे हैं

लोकसभा चुनाव में अब तक गिनती में पीछे चल रहे हैं मोदी के कितने मंत्री?

1. स्मृति ईरानी
2. नारायण राणे
3. राव इंद्रजीत सिंह
4. नित्यानंद राय
5. गिरिराज सिंह
6. गजेंद्र सिंह शेखावत
7. अर्जुनराम मेघवाल

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के अब तक आए नतीजों में बीजेपी अपने दम पर बहुमत से दूर दिख रही है. अब तक के रुझानों में एनडीए 291 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि इंडिया अलायंस का आंकड़ा 231 पहुंच गया है.

कहां फंस गई बीजेपी?

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश समेत कुछ हिंदी भाषी राज्यों में आश्चर्यजनक रूप से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन राज्यों में अपना दबदबा साबित किया था. कहा जाता है कि इसी के दम पर वह केंद्र में भारी बहुमत से सरकार बनाने में सफल रहीं. राजनीतिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी और समाजवादी पार्टी (एसपी) के बीच तीखी झड़प देखने को मिली है. कुल 543 सदस्यीय लोकसभा में उत्तर प्रदेश सर्वाधिक 80 सांसद चुनता है। फिलहाल बीजेपी 35 और एसपी 34 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन 42 सीटों पर आगे है. भाजपा ने 2019 में राज्य में 62 सीटें जीती थीं और सपा को महज पांच सीटों पर मामूली अंतर से हराया था। हरियाणा में कांग्रेस आगे और बीजेपी पीछे. इस राज्य में कांग्रेस जहां छह सीटों पर आगे है, वहीं बीजेपी ने चार सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है. राजस्थान में बीजेपी 14 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस आठ सीटों पर आगे चल रही है. साल 2019 में बीजेपी ने हरि से जीत हासिल की यान ने राजस्थान की सभी 10 और 24 (25 में से) सीटें जीतीं। इस चुनाव में बीजेपी की सहयोगी पार्टी ने एक सीट जीती. बिहार में बीजेपी-जेडीयू-एलजेपी (आर) गठबंधन को राजद-कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन से कड़ी चुनौती मिल रही है. हालांकि, सत्तारूढ़ गठबंधन ने अब तक यहां बढ़त बना रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.