हर महीने अकेले दुबई जाती थी यह महिला, सैर-सपाटा नहीं कुछ और ही था मकसद
नई दिल्ली. सोने की कीमत बढ़ने के साथ ही इसकी तस्करी भी बढ़ गई है. दूसरे देशों से सस्ता सोना अवैध तरीके से लाने के लिए तस्कर नित नए तरीके अपनाते हैं. गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर भी सीआईएसएफ ने एक महिला को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा है.
यह महिला अपने मलाशय (Rectum) में दो कैप्सूल में सोना डालकर दुबई से भारत लाई थी. पिछले चार महीनों से यह महिला तस्कर हर महीने दुबई जा रही थी. इसी वजह से कस्टम और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस को इस पर शक था. 7 जून को यह जैसे ही यह महिला दुबई से सूरत एयरपोर्ट पर उतरी तो इसे रोक लिया गया.
महिला के पास से 41 लाख रुपये कीमत का 550 ग्राम सोना बरामद हुआ है. अधिकारी इस महिला से पूछताछ कर रहे हैं और सोने की तस्करी में संलिप्त और लोगों के बारे में पता लगा रही है. ऐसी आशंका है कि इस नेटवर्क में कई लोग शामिल हैं. सूरत से दुबई और शारजाह की फ्लाइट शुरू होने के बाद सोने की तस्करी के मामले काफी बढ गए हैं. पिछले डेढ साल में ही सूरत एयरपोर्ट से तस्करी कर लाया गया 37 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया जा चुका है.
काम आया एडवांस्ड पैसेंजर इंफोर्मेशन सिस्टम
पारडी की इस महिला को पकड़ने में एयरपोर्ट पर लगे एडवांस्ड पैसेंजर इंफोर्मेशन सिस्टम खूब काम आया. यह सिस्टम तुरंत बता देता है कि कौन से यात्री ने कितनी बार और कब-कब विदेश यात्रा की है. इसी सिस्टम द्वारा उपलब्ध कराई जानकारी से ही कस्टम और डीआरआई अधिकारियों को पता चला कि एक महिला हर महीने दुबई जाकर वापस आ रही है. इसके बाद इस पर नजर रखी गई और इसे पकड़ लिया गया.
एक्स-रे से चला पता
सूरत एयरपोर्ट पर 7 जून को जब पारडी की रहने वाली महिला उतरी तो उसे जांच के लिए रोक लिया गया. बार-बार दुबई यात्रा के संबंध में वह महिला कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई और घबरा गई. इसके बाद अधिकारियों ने उससे एक्स-रे कराने को कहा. महिला ने इंकार कर दिया. इसके बाद इसे न्यायालय में पेश कर मेडिकल जांच की इजाजत ली गई. एक्स-रे में महिला के मलाशय में दो कैप्सूल्स में पेस्ट बनाकर डाला गया सोना नजर आ गया.