जिंदा जले 2 बच्चे,दुकानदार के घर आगजनी
गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामपुर नया गांव में मंगलवार की रात एक किराना दुकानदार के घर बिजली के मेन बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसकी चिंगारी से घर के बरामदे में खड़ी मोपेड की टंकी धमाके के साथ फट गई। इससे पूरे घर में आग फैल गई। मुख्य दरवाजे पर ही आग लगने से घर के लोग फंस गए और बाहर निकलने के प्रयास में गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें से दो बच्चों की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। सात झुलसे लोगों को भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों ने घटनास्थल के साथ अस्पताल पर पहुंचकर वहां भर्ती लोगों के इलाज के बारे में जानकारी ली है।मंगलवार देर शाम दुकान बंद करने के बाद परिवार के सभी लोग सोने की तैयारी में थे। इसी दौरान अचानक घर में लगे बिजली के मेन बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उससे निकली चिंगारी वहीं खड़ी मोपेड तक पहुंची और पेट्रोल टंकी में धमाके के साथ ही आग पूरे घर में फैल गई। धमाके की आवाज सुनकर ही घरवाले बाहर की दौड़े, लेकिन मुख्य गेट पर ही आग होने की वजह से घिर गए। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और झुलसे लोगों को एंबुलेंस से बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां इलाज के दौरान कुलुश ( उम्र दो वर्ष) पुत्री ऋषिकेश जायसवाल और अंशिका पुत्री (उम्र 12 वर्ष) अमित कुमार की मौत हो गई, जबकि सात लोग भर्ती हैं। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।