सोनाक्षी सिन्हा के ‘चाचा’, विलेन बनकर पर्दे पर आते ही दहला देते थे दिल

0

नई दिल्ली. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने कुछ खास वजह से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. अपने टैलेंट के दमपर इन्होंने अपनी अलग जगह भी बनाई. ऐसे ही एक एक्टर थे अमीषा पटेल के पिता की भूमिका निभाने वाले ये एक्टर जो अपना 62वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.

जानें कौन हैं ये टैलेंटेड एक्टर.

थियेटर की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत करने वाले इस एक्टर ने नुक्कड़ नाटक तक किए हैं. बात अगर इस एक्टर के एक्सप्रेशन्स और उनके बोले गए डायलॉग की करें तो आज भी लोग उनके उस अंदाज को भुला नहीं पाए हैं. इस एक्टर का डायलॉग बोलने का ये अनोखा अंदाज ही इस एक्टर की यूएसपी था. यही वजह थी कि 90 के दशक में ये एक्टर हर दूसरी फिल्म का हिस्सा हुए करते थे.

2013 में आई फिल्म में बने थे सोनाक्षी के चाचा
अपने नेगेटिव किरदारों के जरिए दिल दहला देने वाले वो जाने माने एक्टर कोई और नहीं बल्कि साल 2013 में आई फिल्म ‘आर राजकुमार’ में सोनाक्षी सिन्हा के चाचा की भूमिका में नजर आ चुके आशीष विद्यार्थी हैं. इस फिल्म में वह सोनाक्षी के साथ अक्सर मार-पीक करते हैं.क्योंकि एक्ट्रेस के माता-पिता का निधन हो चुका होता है, फिल्म में शाहिद कपूर सोनाक्षी को चाचा यानी आशीष विद्यार्थी के चुंगल से छुड़ाते हैं. इस फिल्म में भी अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था.

60 की उम्र में रचाई दूसरी शादी
बता दें कि आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में एंटरप्रिन्योर रुपाली बरुआ से शादी रचाकर सबको चौंका दिया था. ये एक्टर की दूसरी शादी थी. शादी से एक साल पहले ही एक्टर ने अपनी पहली पत्नी से तलाक लिया था. एक्टर की दूसरी शादी की खबर सामने आते ही लोग उनके बारे में तरह-तरह की बातें करने लगे थे.

बता दें कि आशीष ने अपने करियर में ‘जिद्दी’, ‘अर्जुन पंडित’, क्या यही प्यार है और ‘बिच्छू’ जैसी बॉलीवुड की कई फेमस फिल्मों में खलनायक के रोल निभाए हैं. उनकी फिल्मों में वह ज्यादातर नेगेटिव रोल में ही नजर आते रहे हैं. 70 से लेकर 90 के दशक के अंत तक बॉलीवुड में प्राण, प्रेम चोपड़ा, अजीत, रंजीत, अमजद खान, अमरीश पूरी, डैनी डेंजोगपा, शक्ति कपूर, गुलशन ग्रोवर और आशुतोष राणा समेत कई विलेन काफी मशहूर हुए थे. इन्हीं में से आशीष विद्यार्थी भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.