T20 World Cup: पहले स्टेडियम के पार पहुंचाई बॉल, फिर खुद हो गया बाहर, वर्ल्ड कप में भी खेलना हुआ मुश्किल

0

वेस्टइंडीज के ओपनर ब्रैंडन किंग सुपर-8 के पहले ही मुकाबले में चोटिल हो गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे मुकाबले के दौरान उन्हें एक लंबा छक्का लगाना भारी पड़ गया. इसके चक्कर में उन्हें साइड स्ट्रेन की इंजरी हुई और फिर उन्हें खेल को बीच में ही छोड़कर मैदान के बाहर जाना पड़ा.

रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी चोट गहरी है, इसलिए वो दोबारा बल्लेबाजी या फील्डिंग के लिए भी नहीं आए. अब वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं और काइल मेयर्स टीम में उनकी जगह ले सकते हैं.

बड़े शॉट के चक्कर में हुई इंजरी

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर मेजबान टीम वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. वेस्टइंडीज ने पारी शुरुआत बहुत संभलकर की. इंग्लैंड के गेंदबाजों भी उन्हें हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दे रहे थे. पावरप्ले के दो ओवर में वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स केवल 13 रन ही बना सके थे. इसके बाद किंग ने पारी को तेजी से बढ़ाने का सोचा. उन्होंने रीस टॉप्ली की गेंद पर 101 मीटर का लंबा छक्का लगाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.