Bigg Boss OTT 3: दो बीवियों को छोड़ इन हसीना संग फ्लर्ट करते दिखे Armaan Malik, कहा ‘सब तेरे नाम कर दूंगा’
Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 ने 21 जून को दर्शकों के बीच दस्तक दे चुका है। ऐसे में फैंस शो की काफी पसंद कर रहे हैं और कंटेस्टेंट पे खूब प्यार लूटा रहे हैं।
इस बार मेकर्स शो के लिए एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट चुनकर लाए हैं। इस बार शो में सबसे ज्यादा लोगो का ध्यान अरमान मलिक ने खींचा है जिनकी दो पत्नियाँ हैं। हाल ही में शो में देखने को मिला की अरमान मलिक के पास दो बीवियाँ होने के बावजूद वह किसी तीसरी हसीना संग फ्लर्ट करते हुए नजर आए। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उस हसीना का नाम।
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के घर में सभी कंटेस्टेंट अरमान मलिक (Armaan Malik) और शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) को बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड की एक्टिंग करने को कहते हैं। ऐसे में अरमान से शिवानी गुस्सा होती है उस वक्त यूट्यूबर कहते हैं की उनकी दोनों पत्नियों ने दो लाख की शॉपिंग की है जिसके चलते वह बहुत गुस्सा है। यह बात सुन शिवानी जवाब देती है कि मेरे सामने उन दोनों की बात नया करा करो जब तुम मुझसे मिलने आते हो कोई हाल चाल नहीं पूछते हो।
ऐसे में अरमान हँसते हुए कहते हैं की उन्हे साइड नहीं रख सकता दोनों बीवियों से संपती लेकर तुम्हारे नाम करूंगा। यह सब देख घरवालों खूब हँसते हैं और शिवानी की एक्टिंग को ज्यादा तारीफ देते हैं। बात दें की इससे पहले शिवानी अरमान मलिक और पायल की शादी में आईं थी लेकिन घर में इन दोनों एक दूजे को पहली बार मिलने का दावा किया था।