शुभमन गिल अपनी कप्तानी में इन 3 खिलाड़ियों को देंगे डेब्यू, जिम्बाब्वे दौरे पर पहली बार पहनेंगे ब्लू जर्सी

0

Shubman Gill: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी, सीरीज़ का पहला मुकाबला 6 जुलाई से होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाना है. इस दौरे के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill)को कप्तान बनाया गया है, जबकि कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया में जगह दी गई है.

माना जा रहा है कि गिल अपनी कप्तानी में 3 खिलाड़ियों को पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका देंगे. इन 3 खिलाड़ियों में 2 बल्लेबाज़ों के अलावा 1 तेज़ गेंदबाज़ का नाम शामिल है.

रियान पराग

लिस्ट में पहला नाम रियान पराग का आता है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से आईपीएल 2024 में कमाल की बल्लेबाज़ी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
पराग ने आईपीएल 2024 से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में भी रनों का अंबार लगाया था और टूर्नामेंट के सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने थे.
इस फॉर्म को उन्होंने आईपीएल में भी जारी रखा. पराग ने कई मौके पर राजस्थान के लिए शानादार खेल दिखाया था. उन्होंने इस सीज़न आरआर के लिए कई मैच में जीत भी दिलाई.
अब उन्हें भारतीय स्क्वाड में शामिल होने का मौका मिला. गिल (Shubman Gill)उन्हें पहले ही मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. पराग ने अब तक खेले गए मुकाबले में 16 मैच में 52.09 की औसत के साथ 573 रनों को अपने नाम किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.