*झामुमो प्रखंड सचिव ने किया गरीब असहाय के बीच कंबल का वितरण*
जिले के पाटन प्रखंड के ग्राम गंगातुआ एवं उताकी पंचायत में पाटन प्रखंड के झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सचिव सह 20 सूत्री सदस्य कमेश पाण्डे ने गरीब असहाय 60 लोगो के बीच मे कंबल का वितरण किए साथ ही लोगों को झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए आबुवा आवास सार्वजनिक पेंशन,जैसे झारखंड सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लाभ उठाने की बात कही है,मौके पर उपस्थित रहे समाजसेवी योगेंद्र पांडे चंद्रशेखर पांडे राकेश कुमार पांडे शैलेश पासवान सोनू ठाकुर जितेंद्र ठाकुर राधेश्याम चंद्रवंशी अनिल चंद्रवंशी समिति कई ग्रामीण जनता मौजूद रहे