विंबलडन में दिखा यूक्रेन का दर्द, जीतकर भी नहीं मनाई खुशी, जंग में फंसा परिवार
लंदन. यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने टेनिस के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इस बेहतरीन जीत के बावजूद सोमवार को उनके चेहरे पर खुशी नहीं थी.
वह अपने देश पर रूस के मिसाइल हमले को लेकर काफी चिंतित दिखीं. हां, उन्हें उम्मीद है कि यह जीत उनके देश के लोगों के अंधेरे जीवन में रोशनी और खुशी की एक किरण लेकर आएगी.
एलिना स्वितोलिना ने सोमवार को अपनी सफेद कमीज पर काली रिबन बांधकर कोर्ट में उतरीं. उन्होंने वांग शिन्यु को 6 -2, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला एलिना रिबाकिना से होगा.
वांग शिन्यु पर जीत के बाद एलिना स्वितोलिना का अपने देश के लिए दर्द जाग उठा. उन्होंने कहा कहा,’मेरे लिए यहां रहना मुश्किल है. मैं अपने कमरे में रहना चाहती हूं क्योंकि इतनी सारी भावनाएं उमड़ रही हैं. ऐसे दुख भरे दिनों में कुछ करने का मन नहीं करता. मेरे लिएयह ऐसा ही दिन है.’
एलिना स्वितोलिना की दादी, चाचा और कई रिश्तेदार यूक्रेन में हैं. रूस की दर्जनों मिसाइलों ने यूक्रेन के पांच शहरों पर हमला किया जिसमें अपार्टमेंट और राजधानी कीव में बच्चों का एक अस्पताल शामिल है. इस हमले में कम से कम 31 लोग मारे गए और 150 से अधिक घायल हुए हैं.