योजना बोर्ड नहीं वेंडर के खाते में डाल दिया राशि
योजना बोर्ड नहीं वेंडर के खाते में डाल दिया राशि
रुद और कोटाम पंचायत में नहीं लगाया है एक भी बोर्ड
गारू बीपीओ सुखदेव साहू नहीं उठाया फोन
गारू(लातेहार) :- गारू में मनरेगा बीपीओ दोस्ती की मिसाल कायम करने के उदेश्य से 322500 (तीन लाख बाइस हजार पांच सौ रूपये) वेंडर अरविन्द कुमार गुप्ता के खाते में योजना बोर्ड का भुकतान कर दिया है. मनमानी का आलम यह है कि रुद पंचायत में बिरसा संवर्धन योजना के तहत 36 कूप तथा कोटाम में 29 कूप में बोर्ड लगाया ही नहीं है. बताते चलें की गारू में वर्तमान में तीन मनरेगा वेंडर सक्रिय हैं जबकि प्रखंड के सभी कूप से 2500 रूपये की राशि कुल मिलाकर 322500 रूपये लाभुकों के सहमति के बगैर वेंडर अरविंद कुमार गुप्ता को भुकतान कर दिया है. मामला संज्ञान में आने के बाद मनरेगा कर्मी में हड़कंप का माहौल बना हुआ है. लाभुकों नें बताया बिना योजना बोर्ड लगाए राशि का भुगतान करना समझ से परे हैं. वहीं ऐसा करने वाला जिला का पहला प्रखंड गारू बन गया है. रुद पंचायत के मुखिया अजय टोप्पो से संपर्क करने पर उन्होंने बताया की उनके द्वारा कोई वाउचर में हस्ताक्षर नहीं किया गया. उन्होंने यह भी बताया की उन्हें यह जानकारी मिली थी की वेंडर अरविन्द कुमार गुप्ता को योजना बोर्ड लगाना है, जबकि योजना बोर्ड नहीं लगाया गया है. हाल में ही संपन्न हुए सोशल ऑडिट में योजना बोर्ड नहीं लगाने पर टीम द्वारा आर्थिक दण्ड भी लगाया गया है. वेंडर अरविंद कुमार गुप्ता के भाई नें फोन पर रिपोर्टर को लालच देकर मामले को दबाने का अथक प्रयास किया. इस सम्बन्ध में बीपीओ सुखदेव साहू से संपर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.
*बोर्ड का भुकतान की जानकारी नहीं :पंचायत सचिव*
कोटाम तथा रुद पंचायत में पंचायत सचिव बिनोद उरांव नें कहा कि एक भी कूप में योजना बोर्ड नहीं लगने की बात सही है. इसका भुकतान हुआ है या नहीं इसकी जानकारी नहीं है.
*दबाव में हुआ है पेमेंट बहुत जल्द लगवा देंगे :रोजगार सेवक*
कोटाम तथा रुद पंचायत के रोजगार सेवक सुरेश उरांव नें कहा कि, दबाव में वेंडर भुकतान करा लिया है. कोटाम में कुछ बोर्ड पहुँचाया है लेकिन रुद में एक भी बोर्ड नहीं दिया गया है.
*क्या कहे कनीय अभियंता भरत पाल टोप्पो*
कनीय अभियंता भरत पाल टोप्पो से पूछे जाने पर उन्होंने फोन पर कुछ भी बताने से साफ इनकार किया. उन्होंने बाद में बताने की बात कही.