BSNL लाया ‘साल भर की छुट्टी’ वाला Plan, 365 दिन तक मिल रहा ‘सबकुछ Free’! Jio यूजर्स खा जाएगा गच्चा

0

अब दूसरे मोबाइल कंपनियों ने अपने रिचार्ज के दाम बढ़ा दिए हैं, इसलिए बहुत से लोग सस्ते प्लान ढूंढ रहे हैं. BSNL इस मौके पर अच्छे रिचार्ज प्लान लेकर आया है. ये प्लान बहुत सस्ते हैं और इसमें आपको अच्छे ऑफर भी मिलेंगे.

BSNL ही एक ऐसी कंपनी है जो सबसे सस्ते और अच्छे रिचार्ज प्लान दे रही है.

BSNL के Prepaid Plans

BSNL ने कुछ नए रिचार्ज प्लान शुरू किए हैं, जिनकी वैलिडिटी बहुत लंबी है. कुछ प्लान 26 दिनों से लेकर 395 दिनों तक के लिए वैलिड हैं. जिन लोगों को बार-बार रिचार्ज कराने की परेशानी होती है, उनके लिए BSNL ने 3 ऐसे प्लान लाए हैं जो 300 दिन से भी ज़्यादा चलते हैं. इन प्लान में आपको बहुत सारे कॉल करने के मिनट और डेटा मिलेंगे, और ये बहुत सस्ते भी हैं.

BSNL का 336 दिन वाला प्लान

इन तीनों लंबे समय वाले प्लान में से एक प्लान 336 दिनों के लिए वैलिड है. इस प्लान में आपको बिना किसी पैसे खर्च किए (1499 रुपये) जितना चाहें उतने कॉल कर सकते हैं. साथ ही इसमें 24GB डेटा भी मिलेगा जो पूरे 336 दिनों के लिए है. इसके अलावा आपको रोज़ाना 100 फ्री SMS भी मिलेंगे. अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन हमेशा चलता रहे और आपको बार-बार रिचार्ज न कराना पड़े तो ये प्लान आपके लिए बहुत अच्छा है.

BSNL का 365 दिन वाला प्लान

इस प्लान को पूरे साल का रिचार्ज प्लान भी कह सकते हैं, क्योंकि इसकी वैलिडिटी 365 दिन है और इसकी कीमत सिर्फ 1999 रुपये है. इस प्लान में आपको पूरे साल की टेंशन खत्म हो जाएगी. इस प्लान में आपको 356 दिन के लिए 600GB डेटा मिलेगा, यानी पूरे साल आपके पास इंटरनेट रहेगा. साथ ही इसमें 30 दिन तक फ्री BSNL ट्यून्स और रोज़ाना 100 SMS भी मिलेंगे.

रोज 2GB डेटा वाला प्लान

ये प्लान एक साल से भी ज़्यादा चलता है, क्योंकि इसकी वैलिडिटी 395 दिन है और इसकी कीमत सिर्फ 2399 रुपये है.इस प्लान में आपको पूरे एक साल से ज़्यादा समय तक बिना किसी पैसे खर्च किए जितना चाहें उतने कॉल कर सकते हैं. यानी ये प्लान आपके लिए बहुत ही किफायती है. इसके अलावा, आपको रोज़ाना 2GB डेटा मिलेगा, यानी लगभग 13 महीने तक आपके पास डेटा रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.