रहमान-रहीम, सुरेश-रमेश. 25 शादियां कर चुका है ये शख्स, मकसद सिर्फ एक, राज खुला तो.

0

महाराष्ट के पालघर में नालासोपारा पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने एक दो नहीं बल्कि 25 से ज्यादा शादियां की हैं. लेकिन ये शादियां महज कुछ दिनों के लिए होती थीं. शादी के बाद आरोपी दूल्हा अपनी दुल्हनिया का सारा कीमती सामान, गहने और कैश लेकर फरार हो जाता था.

इस दौरान वो 6 बार जेल भी जा चुका है. लेकिन उसकी हरकतों पर लगाम नहीं लगी. अलबत्ता वो शहर और नाम जरूर बदल लेता. फिर नए नाम के साथ नई जगह में अपना जाल बिछाया करता.

इस शख्स का असली नाम फिरोज शेख है. लेकिन इसने अनवर, रहमान, रहीम, सुरेश या रमेश और न जाने कितने ही अलग-अलग नाम भी रखे हैं. फिरोज अब तब 25 से ज्यादा महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है. इसका मकसद सिर्फ एक ही होता था. महिलाओं से शादी करो, उन्हें लूटो और फिर भाग जाओ. जिन लड़कियों या महिलाओं को फिरोज अपना शिकार बनाता, वो ज्यादातर विधवा या तलाकशुदा होतीं.

पुलिस के मुताबिक, आरोप फिरोज ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट Shaadi.com में अपने कई प्रोफाइल बनाए हैं. वो इसके जरिए उन महिलाओं को रिक्वेस्ट भेजता, जो विधवा, तलाकशुदा या ज्यादा उम्र की होतीं. उनसे दोस्ती करता. प्यार के जाल में फंसाता फिर शादी भी कर लेता. कुछ दिन तक दुल्हन के साथ रहता. फिर रातोरात दुल्हन का कीमती सामान, गहने और कैश लेकर भाग जाता.

आरोपी ने कबूल किया गुनाह

कई महिलाओं ने शर्म के कारण इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई. लेकिन फिरोज के धोखे का शिकार हुई एक महिला ने नालासोपारा में मामला दर्ज करवाया. इसने इस महिला के साथ भी वैसा ही किया था. उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को ढूंढने के लिए प्लान बनाया. उन्होंने एक फेक लड़की के नाम पर सोशल अकाउंट बनाया. फिरोज से संपर्क किया. शादी करने की बात की और आरोपी जल्द ही इस जाल में फंस गया. इस बात से बेखबर कि अबकी बार जेल की सलाखें उसका इंतजार कर रही हैं. पुलिस ने फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

आरोपी के पास से सामान जप्त

शादी के नाम पर लड़कियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले इस शख्स के पास से पुलिस ने करीब 3 लाख कैश, लड़कियों के एटीएम ,पासबुक और अन्य सामान जप्त किया है. पुलिस के मुताबिक, यह शख्स सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं, अन्य राज्यों में भी कई लड़कियों को शादी के नाम पर अपना शिकार बन चुका है. पालघर पुलिस ने तमाम महिलाओं से अपील की है कि अगर ऐसा कोई शख्स shaadi.com जैसी साइट पर आपको मिलता है तो पहले उसे और उसके परिवार को जांच परख लें. अगर जरा सा भी संदेह होता है तो पुलिस को इसकी जानकारी दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.