झारखंड में 25 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, राज्यपाल के प्रधान सचिव और CM के सचिव भी बदले

0

झारखंड की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल हुआ है. हेमंत सोरेन सरकार ने राज्यपाल के प्रधान सचिव और मुख्यमंत्री के सचिव समेत 25 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. राज्यपाल के प्रधान सचिव नितीन मदन कुलकर्णी को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है, जबकि सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग की सचिव विप्रा भाल को राज्यपाल का नया प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.

– राज्यपाल के प्रधान सचिव नितीन मदन कुलकर्णी को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.

– योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव मस्त राम मीना को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

– पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के साथ-साथ JUIDCO और ग्रेटर रांची विकास एजेंसी (GRDA) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

– खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव डॉ. अमिताभ कौशल (अतिरिक्त प्रभार- सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग, झारखंड) को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा उन्हें वाणिज्य-कर विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

– भवन निर्माण विभाग के सचिव मनीष रंजन (अतिरिक्त प्रभार- प्रबंध निदेशक, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड) को श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान का निदेशक बनाया गया है.

– पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा को आपदा प्रबंधन प्रभाग का सचिव बनाया गया है.

– कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबुबक्कर सिद्दीख को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.

– सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग की सचिव विप्रा भाल (अतिरिक्त प्रभार- सचिव, वाणिज्य-कर विभाग और CEO, झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड) को राज्यपाल का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.

– महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

यहां पढ़ें पूरी लिस्ट-

PDF देखें

– मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल (अतिरिक्त प्रभार- स्थानिक आयुक्त, झारखंड राज भवन, नई दिल्ली, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव, JUIDCO के प्रबंध निदेशक, GRDA के प्रबंध निदेशक) को भवन निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक और नई दिल्ली के झारखंड भवन में स्थानिक आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

– झारखंड के खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह (अतिरिक्त प्रभार- झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड) को अपने कार्यों के साथ-साथ झारखंड के उद्योग विभाग का सचिव भी बनाया गया है.

– झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह (अतिरिक्त प्रभार- CEO, सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड) को अपने कार्यों के साथ-साथ खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

– रांची नगर निगम के नगर आयुक्त अमीत कुमार (अतिरिक्त प्रभार- उपाध्यक्ष, रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार) को ट्रांसफर करते हुए वाणिज्य-कर आयुक्त, झारखंड के पद पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा उन्हें वित्त विभाग के विशेष सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

– सुवर्ण रेखा परियोजना, जमशेदपुर के प्रशासक मंजूनाथ भजंत्री का ट्रांसफर करते हुए झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी का CEO के पद नियुक्ति किया गया है. इसके अलावा उन्हें झारखंड का मनरेगा आयुक्त की भी जिम्मेदारी भी दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.