गोबर कांड के बाद उद्धव ठाकरे को झटका, 500 कारों के साथ मुंबई पहुंचा खास करीबी!

0

विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. बीते दिनों शिवसेना उद्धव गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे के काफिले पर मनसे कार्यकर्ताओं की ओर से गोबर फेंकने की घटना घटी थी. इसको लेकर विवाद अभी थमा नहीं था.

इस बीच उद्धव के करीबी नेता ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है. ठाकरे गुट के दो युवा जिला प्रमुखों और महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष ने ठाकरे गुट को बाय-बाय बोल दिया है. ये सभी सोमवार को शिवसेना शिंदे गुट का दामन थामेंगे. वे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास पर पार्टी में शामिल होंगे.

दरअसल, बीड जिले में शिव सेना ठाकरे समूह को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा है. शिवसेना उद्धव गुट के युवा जिला प्रमुख रविराज बड़े, जिले के वरिष्ठ नेता गजानन कदम और महिला मोर्चे की अध्यक्ष संगीता चव्हाण ने उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर शिव सेना में शामिल होने का फैसला किया है. संगीता चव्हाण राज्य महिला आयोग की सदस्य भी हैं. शिवसेना जिला प्रमुख अनिल जगताप और सचिन मुलुक ने शिवसेना ठाकरे गुट के इन नेताओं को शिवसेना में शामिल होने की पहल की है.

पांच सौ गाड़ियों का काफिला
बीड से पांच सौ गाड़ियों के काफिले में हजारों शिवसैनिक मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. इस बार शिवसेना ठाकरे समूह के पदाधिकारियों ने ठाकरे समूह की नेता सुषमा अंधारे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी वजह से ही हम शिवसेना में शामिल हो रहे हैं.

बीते लोकसभा चुनाव में शिवसेना उद्धव गुट को अच्छी सफलता मिली थी. हालांकि बीड़ लोकसभा चुनाव में एनसीपी शरद गुट ने परचम लहराया था. यह इलाका भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे दिवंगत गोपीनाथ मुंडे का है. यहां से उनकी बेटी प्रीतम मुंडे 2014 (उपचुनाव) और 2019 का चुनाव जीत चुकी हैं. इस बार 2024 में उनकी बड़ी बेटी पंकजा मुंडे यहां से उम्मीदवार थीं लेकिन बाजी एनसीपी शरद गुट के बजरंग सोनवणे ने मार ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.