UP: तोरई चुराने के आरोप में युवक के हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा, पीड़ित मांगता रहा रहम की भीख
उत्तर प्रदेश के बरेली में तोरई चुराने के आरोप में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई. युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे पीटा गया, मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक को खुद को छोड़ने के लिए गुहार लगा रहा है, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी. यह घटना रविवार की बताई जा रही है.
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और दोनों पक्षों को थाने लेकर आई. दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम सकरस निवासी जलालुद्दीन ने इंद्रपाल के खेत में लगी तोरई तोड़ ली. इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया.
तोरई चुराने के आरोप में युवक को पीटा
आरोप है कि चंद्रपाल और इंद्रपाल समेत कुछ लोग जलालुद्दीन के हाथ-पैर बांधकर उसे जमीन पर लेटा कर जमकर पीटा. वीडियो में देखा जा सकता है कि पिट रहा शख्स रहम की भीख मांग रहा है लेकिन भीड़ खड़ी तमाशा देख रही है. यह पूरा मामला बहेड़ी थाना थाना क्षेत्र के गांव सकरस का बताया जा रहा है.
पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज किया
वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और पूछताछ की. जलालुद्दी ने मारपीट का केस दर्ज कराया और इंद्रपाल की तरफ से जलालुद्दी के खिलाफ तोरई चोरी मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.