झामुमो छात्र मोर्चा के संघर्ष से सभी विषयों का नामांकन सुनिश्चित किया गया
झामुमो छात्र मोर्चा के एनपीयू अध्यक्ष कौशल सिंह के नेतृत्व में छात्र मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएसडब्ल्यू महोदया को गुलदस्ता देकर धन्यवाद किया।
बता दे कि झामुमो छात्र मोर्चा ने यूजी 2024 -2028 के सभी विषयों में नामांकन सुनिश्चित करने को लेकर सबसे पहले डीएसडब्ल्यू महोदया को ज्ञापन सौंपा था। छात्र मोर्चा ने सभी छात्र छात्राओं को नामांकन सुनिश्चित करने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से लगातार मुलाकात करता रहा। इसका ही परिणाम है, की अब सभी विषयों में सभी विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित हो गया है।
मौके पर जेसीएम के जिला अध्यक्ष कौशल किशोर, जिला सचिव सैय्यद फैजल, उपाध्यक्ष रूहान अब्बास, कैफ कादरी , जीएलए कॉलेज के अध्यक्ष सौरभ पाठक, सदस्य कुंदन पांडे
आदि समस्त झामुमो के सदस्य शमिल रहे।