रक्षाबंधन से पहले लड़कियों को सीएम योगी की सौगात, पुलिस भर्ती में 20 फीसदी ‘बेटियों’ को मिलेगी जगह
UP Police Recruitment: यूपी में शिक्षक भर्ती के विवाद के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक और ऐलान कर दिया है। सीएम ने ये ऐलान 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच होने वाली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के बीच किया है।
सीएम ने कहा ‘प्रदेश में चल रही 60 हजार सिपाहियों की भर्ती में 20% बेटियों को भर्ती किया जाएगा। सीएम योगी का कहना है कि बेटियां पुलिस में भर्ती होंगी तो वो सड़क पर घूम रहे मनचलों को सबक सिखा पाएंगी।
सीएम ने ये भी साफ कर दिया कि राज्य के हर एक जिले के युवाओं को इसमें भाग लेने का अवसर मिलेगा, साथ ही ये प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी। सीएम योगी ने ये बातें शनिवार को अंबेडकर नगर कटेहरी स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय में आयोजित जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेले में कहीं।
मनचलों का करेंगी इलाज
सीएम योगी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा बेटियों को पुलिस में भर्ती मिलने से राज्य में सड़कों पर शोहदों का सही इलाज हो पाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अपराधियों, माफिया और अराजक तत्वों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता है, इसकी किसी को इजाजत नहीं। अब वो समय नहीं है जब हमारे राज्य में चाचा-भतीजा की गैंग वसूली के लिए निकला करती थी।