आरोपी का साइकोलॉजीकल टेस्ट शुरू,पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से तीसरे दिन पूछताछ
RG Kar Doctor Murder: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या के मामले में राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है.
बातचीत में उन्होंने कहा कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के पास है, इसलिए यह साफ तौर पर उनकी नाकामी को दिखाता है. वहीं सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की. सीबीआई के वो 20 सवाल जिन पर उनसे पूछताछ हो रही है.
वहीं सीबीआई ने कहा कि मामले के पहले संदिग्ध आरोपी संजय रॉय का साइकलॉजिकल टेस्ट कराया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या के विरोध में डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य लोगों के विरोध-प्रदर्शनों के मद्देनजर सभी राज्यों की पुलिस को ‘हर दो घंटे’ में हालात की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
राज्यों की पुलिस को भेजे गए संदेश में गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रदर्शनों के मद्देनजर सभी राज्यों की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखी जानी चाहिए. देश के विभिन्न हिस्सों में डॉक्टर और अन्य चिकित्सा कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं. प्रदर्शनकारी स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा की जांच के लिए एक केंद्रीय कानून बनाने, अन्य मांगों के अलावा अनिवार्य सुरक्षा अधिकारों के साथ अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने पर जोर दे रहे हैं.