पूजित अक्षत का एक कलश ठाकुर बाड़ी मंदिर रेड़मा और दूसरा जनकपुरी मंदिर बारालोटा में रखा गया ….विहिप पलामू
पूजित अक्षत का एक कलश ठाकुर बाड़ी मंदिर रेड़मा और दूसरा जनकपुरी मंदिर बारालोटा में रखा गया ..विहिप पलामू
अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर से प्राप्त पूजित अक्षत का एक कलश आज पलामू जिला मुख्यालय मेदनी नगर के ललित श्री राम मंदिर, शदीक मंजिल चौक, से रांची रोड रेड़मा ठाकुर बाड़ी मंदिर में, और एक अन्य पूजित अक्षत कलश को चित्रगुप्त मंदिर नदी किनारे से, पांकी रोड, बारा लोटा, जनकपुरी मंदिर में समारोह पूर्वक ले जाकर श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजन के लिए रखा गया। अन्य दो पूजित अक्षत कलश जो अभी विष्णु मंदिर और सुदना देवी धाम में रखा है, उन्हे आज शाम किसी और मंदिर में ले जाय जायेंगे।
आज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परशुराम सेना युवा वाहिनी के सम्मानित सदस्यों की भी सहभागिता रही। विश्व हिंदू परिषद, पलामू, सनातन से जुड़े हुए सभी संगठनों को इस भव्य कार्यक्रम में सहभागी बनने की योजना पर काम कर रही है। शहर के सभी सनातन धर्मावलंबियों को इस भव्य कार्यक्रम का सहभागी बनाया जा रहा है। साथ ही साथ, लगभग नगर के सभी मुख्य मंदिरों में अभी तक पूजित अक्षत कलश रखा जा चुका है। यह सिलसिला 31दिसंबर तक जारी रहेगा। तत्पश्चात 01 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक प्रत्येक घर तक पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र पहुंचने का काम विश्व हिंदू परिषद और इसके विचार परिवार के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा।
इन सभी कार्यक्रमों में विश्व हिंदू परिषद के पलामू जिला मंत्री दामोदर मिश्र, उपाध्यक्ष अजीत पाठक, रामनवमी समिति की जनरल जुगल किशोर जी, सह मंत्री अमित तिवारी, जिला बजरंग दल संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, जिला बलो पासना प्रमुख विकाश कश्यप, नगर सह संयोजक दिलीप गिरी, परशुराम युवा वाहिनी से प्रवीण सिंह, प्रदीप दुबे, नवीन तिवारी, राकेश पाण्डेय, देवेंद्र तिवारी, विकाश दुबे, अरविंद सिंह, नीरज वर्मा, राजेश तिवारी, अरविंद पांडेय, बबलू दुबे, धर्मेंद्र वैद्य, समाज सेवी संजय वर्मन, सम्मानित कार्यकर्ता रमाशंकर प्रसाद, रवि तिवारी, राजा जी, मनीष जी, महेश जी उर्फ लालटू जी, राकेश सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, धनंजय दुबे उर्फ कुलबुल, टुनू जी, संतोष शर्मा, मुन्ना सिंह, दिलीप पोद्दार, प्रेमचंद ठाकुर, चंद्रशेखर शर्मा, लाल बिहारी शर्मा, विपुल शर्मा, निशांत कुमार, बुटाली जी, रूपेस कुमार, नीरज कुमार, धीरज कुमार, मुकेश कुमार राजा कुमार, पदमाकर वर्मा , रवि तिवारी महेश कुमार, अमित कुमार, पियूष ओझा और अभिषेक कुमार सहित काफी संख्या में राम भक्त पुरुष और महिलाओं की सहभागिता रही।