जेल से निकल कर मंदिर, मंगलवार को इस्तीफा, CM केजरीवाल के 48 घंटे वाले राज का क्या है धर्म कनेक्शन?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘अग्निपरीक्षा’ के लिए तैयार हैं। वह कल (17 सितंबर) को सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि वह जनता के फैसले यानी चुनाव के बाद ही दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे।
सीएम केजरीवाल ने जमानत मिलने पर जेल से बाहर आने के बाद ये ऐलान कर दिल्ली की सियासत में भूचाल ला दिया। इस्तीफे का ऐलान करते हुए उन्होंने दो दिन यानी 48 घंटे का समय भी लिया। इस्तीफे के लिए अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार का ही दिन चुना, जिसके भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। इसके उनके धर्म कनेक्शन से जोड़कर देखा जा रहा है।
बजरंग बली की शरण में पहुंचे केजरीवाल
दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार (13 सितंबर) को जमानत मिली। बेल पर बाहर आने के बाद सीएम केजरीवाल बजरंग बली के दर पर पहुंचे। उन्होंने पत्नी सुनीत केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और कई AAP मंत्रियों के साथ शनिवार (14 सितंबर) को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया था।
हनुमान जी में हैं केजरीवाल की आस्था
भगवान हनुमान में सीएम केजरीवाल की काफी आस्था हैं। वह खुद को ‘कट्टर’ हनुमान भक्त बताते हैं। इससे पहले भी वह कई बार कनॉट प्लेस स्थित इसी मंदिर में बजरंग बली का आशीर्वाद लेते नजर आए हैं।
चुनाव से पहले सॉफ्ट हिंदुत्व की राह
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल ने सरेंडर करने से पहले भी इसी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की थीं। अब जेल से बाहर आने के बाद भी वह सबसे पहले हनुमान जी की शरण में पहुंचे और फिर मंगलवार को सीएम की कुर्सी छोड़ने का ऐलान कर दिया। अभी हरियाणा में चुनाव होने हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया। ऐसे में इसे उनके सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर बढ़ते कदमों की तरह भी देखा जा रहा है।