आज कश्मीर में आ रहे PM Modi, कटड़ा-श्रीनगर में करेंगे चुनावी सभाएं, तेज विकास से खुशहाली का देंगे संदेश
कश्मीर में तेजी से हो रहे विकास से लोगों के जीवन में आई खुशहाली का संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को श्रीनगर में एक रैली को संबोधित करने आ रहे हैं.
उसके बाद कटरा में भी उनका नाम रोशन होगा. प्रधानमंत्री की श्रीनगर रैली बीजेपी के लिए बहुत मायने रखती है. पार्टी ने विपक्षी दलों के गढ़ में बीजेपी का आधार मजबूत कर कमल खिलाने की तैयारी कर ली है.
पीएम मोदी मांगेंगे वोट
जम्मू संभाग में मजबूत बीजेपी ने कश्मीर की गुरेज, करनाह, शोपियां, हब्बाकदल और पहलगाम विधानसभा सीटें जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. कश्मीर में बीजेपी के 19 में से 8 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला बुधवार को ईवीएम में बंद हो गया है. अब प्रधानमंत्री श्रीनगर में अपनी रैली के दूसरे और तीसरे चरण में पार्टी के 11 उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए लोगों से समर्थन मांगेंगे.
ये हैं बीजेपी के अहम मुद्दे
कश्मीर में बीजेपी का मुख्य मुद्दा धारा 370 हटने के बाद क्षेत्र में तेजी से हो रहा विकास और पर्यटन में भारी बढ़ोतरी है. इलाके में पथराव, हड़ताल रोकने के साथ देश विरोधी गतिविधियों पर रोक भी बीजेपी के मुख्य मुद्दे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री श्रीनगर रैली से उन राजनीतिक दलों पर भी हमला बोलेंगे जो इस वक्त 370 बहाल करने का दावा कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. बीजेपी ने प्रधानमंत्री का संदेश कश्मीर के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए हरसंभव इंतजाम किए हैं.
रैली सुबह 11 बजे शेर-ए-कश्मीर स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी
सुबह 11 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाली रैली में कश्मीर के सभी जिलों से 50 हजार लोगों को लाने का लक्ष्य है। राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ, पूर्व उपमुख्यमंत्री डाॅ. रैली को सफल बनाने के लिए निर्मल सिंह श्रीनगर में डेरा डाले हुए हैं. प्रधानमंत्री गुरुवार दोपहर 1:30 बजे कटरा में श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर में दूसरी रैली करेंगे.
करीब दो बजे कटरा में पीएम की महारैली
बुधवार को विधानसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने दोपहर करीब दो बजे कटरा में पीएम की रैली को सफल बनाने की तैयारियों का जायजा लिया. मोदी श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. वहां से वे सड़क मार्ग से रैली को संबोधित करने के लिए खेल परिसर पहुंचेंगे। बीजेपी ने रियासी और उधमपुर से 60 हजार लोगों को लाने का लक्ष्य रखा है. जम्मू-कश्मीर में भाजपा के स्टार अभियान की अगुवाई कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में चार भव्य रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। इनमें 14 सितंबर को डोडा जिले में प्रधानमंत्री की चुनावी रैली रखी गई है. कटरा और श्रीनगर के बाद उन्हें 28 सितंबर को जम्मू में चुनावी रैली करनी है.
पीएम मोदी की चुनावी रैली को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को कटरा में आयोजित चुनावी रैली की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कटरा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के खेल परिसर में मंच के साथ-साथ एक विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2:00 बजे चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. चुनावी रैली में रियासी जिले के तीनों जिलों और उधमपुर की चार विधानसभा सीटों के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं. वहीं, जिस सड़क से प्रधानमंत्री काफिले के साथ स्टेडियम पहुंचेंगे, उस सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है और जवानों को तैनात कर दिया गया है. प्रधानमंत्री की रैली को लेकर हर कोई उत्साहित है. रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने 50 से 70 हजार लोगों को इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है.