अगामी नव वर्ष को लेकर सड़क सुरक्षा वाहन चेकिंग अभियान चलाई गई,
लातेहार छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत केड़ पुलिस पिकेट गेट के सामने आगामी नव वर्ष को लेकर जिला क्षेत्र में लातेहार पुलिस कप्तान के निर्देश पर छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने अगामी नव वर्ष को लेकर सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन कराने हेतु वाहन चेकिंग अभियान चलाई गई,पहले के अपेक्षा आज का वाहन चेकिंग अभियान में काफी भीड़ देखने को मिला हैं,जिसमें यातायात में छोटी बड़ी वाहनों गाड़ी के पूरी पेपर के साथ-साथ चालक को ड्राइविंग लाइसेंस चेक किया गया,और यातायात में नव वर्ष को लेकर पिकनिक मानने वालों ड्राइवर को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलने को लेकर प्रशासन द्वारा दी गई हिदायत,प्रभारी ने बोले की नव वर्ष को लेकर यातायात में काफी भीड़ चल रही है सड़क सुरक्षा को लेकर हम लोग लगातार अभी वाहन चेकिंग अभियान चला रहे हैं,नव वर्ष को लेकर पिकनिक मनाने जा रहे हैं ड्राइवर यातायात नियमों का अधिकांश लोग पालन नहीं करते हैं इसी को रोकथाम को लेकर अभी लगतार वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है,अधिकांश ड्राइवर शराब पीकर सड़क सुरक्षा का उल्लंघन करते है,दुर्घटना का शिकार बन जाते हैं,आप अपना घर से निकलते हैं तो सड़क सुरक्षा का बेहद ध्यान रखें सुरक्षित चले,