सीएम योगी ने दिए 5 बड़े आदेश, सभी जिलों में लागू

0

उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने राज्य में गो-संरक्षण के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के आदेश पर राज्य में अबतक कुल 27 हजार हेक्टेयर से अधिक गोचर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है।
बता दें की यूपी के अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, बाराबंकी, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, श्रावस्ती, रामपुर, गाजीपुर और वाराणसी में 27 हजार 688 हेक्टेयर से अधिक भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। जबकि अन्य जिलों में भी गोचर भूमि पर से अवैध कब्जा हटाया जा रहा हैं।

सीएम योगी ने दिए 5 बड़े आदेश, सभी जिलों में लागू?

1 .सीएम योगी ने सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्रामवार गोचर भूमि की सूची तैयार करें और उसे कब्जा मुक्त करें।

2 .सीएम योगी ने निर्देश दिये हैं कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में निराश्रित गोवंश का वास्तविक आंकलन करें और गो-आश्रय स्थलों में अतिरिक्त शेड का निर्माण करें।

3 .सीएम ने अधिकारियों से कहा है की राज्य के सभी गोआश्रय स्थलों की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था हो, कहीं पर भी कीचड़ और जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो।

4 .सीएम ने आदेश दिया हैं की सभी जिलों में सभी आश्रय स्थलों में भूसा, हरा चारा, पानी आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिये।

5 .सीएम ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है की मृत गोवंश को ससम्मान एवं ठीक विधि से दफनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.