बिना हेलमेट पहने बाइक को सफर करना पड़ा महंगा; पत्नी को लेने ससुराल जा रहे हैं गढ़वा के युवक की दर्दनाक  मौत 

0

बिना हेलमेट पहने बाइक को सफर करना पड़ा महंगा; पत्नी को लेने ससुराल जा रहे हैं गढ़वा के युवक की दर्दनाक  मौत

बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे युवक को अपनी जिंदगी को मौत में तब्दील होना पड़ा। नगर ऊंटरी थाना क्षेत्र के भवनाथपुर मार्ग पर जंगीपुर के पास हुई दर्दनाक सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार कि शाम 6 बजे की बताई जा रही है। युवक को सर में गंभीर चोट लगी थी। जानकारी के अनुसार बाइक सवार मृतक गढ़वा थाना क्षेत्र के बघमनवा गांव निवासी सूर्य देव राम का पुत्र श्रवण राम (26 वर्ष) के रूप में हुई है। वह खरौंधी थाना क्षेत्र के सुंडी गांव में अपने ससुराल पत्नी को लेने जा रहा था। इसी क्रम में नगर उंटारी से भवनाथपुर मुख्य मार्ग से जाते वक्त जंगीपुर गांव के पास रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद आनंद-फानन में युवक को 108 एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है। वही मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया।

*हेलमेट होता तो शायद बच जाती जान*

हेलमेट के बिना बाइक का सफर जानलेवा साबित हो सकता है। यह जानते हुए भी लोग लापरवाह बने हुए हैं। कहीं ना कहीं से हर रोज सड़क हादसों में मौत की खबर मिल जाती है,प्रशासन द्वारा एक और सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है और लोगों को जागरूक किया जाता है लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद बाइक सवार सुधारने को तैयार नहीं है। इन पर जागरूकता अभियानों या चालान का भी कोई असर नहीं पड़ता फिर भी बिना हेलमेट लगाए बाइक पर घर से निकल जाते हैं और हादसे का शिकार बन जाते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक युवक के शरीर में गंभीर चोट लगी थी। काश मृतक हेलमेट पहना होता तो उसकी गंभीर चोट नहीं लगती और शायद वह बच जाता। थाना प्रभार नीतीश कुमार सिंह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे दैनिक जीवन में बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना अति आवश्यक है हेलमेट से आप अपने परिवार को काल का निवाला बनने से बचा सकते हैं। यह एक हकीकत है इस बात को जानते हुए भी लोग इस सुरक्षा के खलनायक हेलमेट को नजर अंदाज करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा हर माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता हैं। इस दौरान मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहनने की अपील की जाती है। वहीं कई मोटरसाइकिल चालकों को बिना हेलमेट का जुर्माना भी वसूला जाता है । इसके बावजूद भी लोग सुधरने को तैयार नहीं है जबकि हेलमेट लगाकर जान का जोखिम भी कम होगा और चालान का भी डर नहीं रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.