चुनावी रुझानों के साथ ही कांग्रेस दफ्तर में… वक्त बदल गया… हालात बदल गए… जज्बात बदल गए!

0

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर इस समय काउंटिंग चल रही है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस की भारी बढ़त के बाद फिलहाल बीजेपी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. अगर ये रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो बीजेपी जीत की हैट्रिक लगा सकती है.

लेकिन इन रुझानों के बीच रोचक ये भी रहा कि दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर का माहौल वक्त के साथ-साथ बदल गया.

मंगलवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने के बाद शुरुआती रुझानों में ही कांग्रेस ने बढ़त बना ली. समय के साथ-साथ कांग्रेस की यह बढ़त मजबूत होती गई. आलम ये था कि दिल्ली में कांग्रेस के दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटने लगे. सिर्फ जुटने ही नहीं लगे, वहां ढोल और नगाड़ों के साथ जश्न मनाया जाने लगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.