विधानसभा चुनाव को लेकर चंचला देवी का जोरों शोरों से चल रहा है जनसंपर्क
आज दिनांक6.10. 2024 दिन रविवार को छतरपुर पाटन विधानसभा में पाटन प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र चूड़ा दोहर ,टड़वा, भीखही पलवाभावी प्रत्याशी चंचला देवी ने सम्मानित जनता जनार्दन से मिले लोगों का दुख हाल-चाल जाना शुद्धवर्तीहोने के कारण कोई भी प्रतिनिधि का क्षेत्र में आगमन नहीं हो पता है इस कारण हम लोग विकास से कोसों दूर हैं चंचला देवी ने कहा हम आप लोगों के साथ हर समय है मौके पर उपस्थित पंचायत समिति उमाशंकर मोचीरंजू देवी सोनी देवी कविता देवी भीम चंद्रवंशी विजय चंद्रवंशी इंद्रदेव सिंह डॉक्टर गणेश चंद्रवंशी नरेश भारती पप्पू चंद्रवंशी पंकज कुमार राकेश चंद्रवंशी आकाश चंद्रवंशी रूपलाल साव माइकल कुमार मिथलेश चंद्रवंशी सुरेंद्रनाथ सिंह राजेंद्र नाथ सिंह हरिनंदन उरांव उपेंद्र उरांव रमेश उरांव शिवकुमार भुइयां कांग्रेस भुइयां सुकुल साव संतु साहू बसंत यादव जमुना चंद्रवंशी तथा अन्य लोगों उपस्थित थे