आरा में पूजा पंडाल के पास भारी बवाल, अंधाधुंध हुई फायरिंग, चार को लगी गोली
बिहार के आरा में रविवार की अहले सुबह पूजा पंडाल के पास बाइक सवार हथियारबंद हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. फायरिंग के दौरान पूजा समिति के सदस्य सहित चार लोगों को गोली लग गई. घटना जिले के नवादा थाना के मौलाबाग की है.
घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई. मौके से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है.
पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई. फायरिंग के बाद बाइक सवार हथियारबंद सभी बदमाश हथियार लहराते हुए घटनास्थल से फरार हो गए. वहीं, सभी जख्मियों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है.
घटना का कारण स्पष्ट नहीं
जख्मी सुनील कुमार यादव ने बताया कि वे लोग रविवार की अहले सुबह पंडाल में कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे. इस दौरान दो बाइक पर सवार कुछ हथियारबंद बदमाश पंडाल में आए और अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमें सभी लोगों को गोली लग गई. इसके बाद वे लोग वहां से फरार हो गए. हालांकि हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग क्यों की? इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
मामले में एसपी का आया बयान
मामले को लेकर एसपी राज ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करने पर ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना आपसी विवाद में हुई है. घायल तीन व्यक्तियों में से दो पंडाल कमेटी से संबंधित हैं तथा तीसरा व्यक्ति जिसके पैर से गोली छूकर निकली है वह आस-पास घूम रहा था. घटना में शामिल अभियुक्तों की पहचान हो गई है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
वहीं, घायलों के इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक विकाश सिंह ने रविवार की अहले सुबह गोली से जख्मी हालत में चार लोग यहां आए थे. दो लोगों के पेट से गोली निकाल दिया गया है. तीसरे के पैर और चौथे को जांघ में गोली लगी है. उनका भी बुलेट निकाल दिया गया है. सभी की स्थिति स्थिर है.