मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी का मर्डर करने वालों का फोटो की जारी
नई दिल्ली/। NCP अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले दो आरोपियों में मुबंई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरा आरोपी अभी भी फरार चल रहा है।
मुबंई पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर जारी कर दी है। आरोपियों में एक उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है। मामले पर महाराष्ट्र्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, विपक्षी नेता शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने इस घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक आरोपी के नाम करनैल सिंह और धर्मराज कश्यप है। दशहरा के मौक़े पर बाबा सिद्दीकी अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ़्तर के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे। तभी उन्हें गोली मारी गई। पुलिस ने घटनास्थल से तीन गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं।