मुंबई इंडियंस इन 4 खिलाड़ियों को ही करेगी रिटेन, रोहित शर्मा पर आई बहुत बड़ी खबर
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 से पहले एक बहुत बड़ा फैसला ले लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियंस ने उन 4 खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए हैं जिन्हें वो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करने वाले हैं.
मुंबई ने रोहित शर्मा को लेकर भी एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई की टीम कप्तान हार्दिक पंड्या को रिटेन करने वाली है. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव भी रिटेन होंगे. वहीं रोहित शर्मा के मामले में सभी को चौंकाते हुए मुंबई की टीम ने इस खिलाड़ी को भी अपनी टीम में बरकरार रखने का मन बनाया है.
रोहित पर आ रही थी तरह-तरह की खबरें
रोहित शर्मा पर ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि ये खिलाड़ी फ्रेंचाइजी से अलग हो सकता है. पिछले साल ही रोहित को मुंबई ने कप्तानी से हटाया था. उनकी जगह हार्दिक कप्तान बने थे और मुंबई की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. ऐसी खबरें आ रही थी कि रोहित इस फैसले से निराश हैं, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई थी. वैसे आपको बता दें खिलाड़ी के पास अधिकार है कि वो अगर रिटेन ना होना चाहे तो वो ऐसा कर सकता है. वो रिटेन ना होकर ऑक्शन में जा सकता है. खैर रोहित के मामले में ऐसा होना मुश्किल है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने भी लिया फैसला
सिर्फ मुंबई ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने रिटेन करने वाले खिलाड़ी तय कर लिए हैं. बताया जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद सबसे पहले हेनरिक क्लासेन को रिटेन करने वाली है, जिसे वो 23 करोड़ रुपये दे सकती है. उनके अलावा पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा का भी रिटेन होना तय है.
दिल्ली कैपिटल्स ने भी तय किए नाम
दिल्ली कैपिटल्स ने भी रिटेन खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को टीम रिटेन करने वाली है. टीम सभी विदेशी खिलाड़ियों को ऑक्शन में जाने देगी