विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा शहर के होटलों में सर्च अभियान
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा शहर के होटलों में सर्च अभियान
पलामू: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में, मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने शनिवार की रात शहर के विभिन्न होटलों में सर्च अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व स्वयं शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने किया। पुलिस टीम ने होटलों के रजिस्टर की जांच की और वहां ठहरे लोगों से पूछताछ की।