होइहि सोइ जो राम रचि राखा …. विहिप पलामू

0

 

होइहि सोइ जो राम रचि राखा …. विहिप पलामू

 

जिस दिन से अयोध्या से पूजित अक्षत कलश पलामू जिला में प्राप्त हुआ, उसी दिन से धीरे-धीरे पूरा जिला राम के रंग में रंगता चला गया। पूजित अक्षत _ सह _ निमंत्रण पत्र वितरण कार्यक्रम अपने पुराने सारे कीर्तिमानों को ध्वस्त करते हुए सिर्फ तीन दिनों में ही अपने लक्ष्य के चालीस प्रतिशत तक उपलब्धि प्राप्त कर चुका है।

 

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री _ सह _ पूजित अक्षत _ सह _ निमंत्रण पत्र वितरण कार्यक्रम के जिला संयोजक दामोदर मिश्र और बजरंग दल के पलामू जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी है कि अभी तक जिला के 19 प्रखंड, 222 पंचायत और 1289 गांवों के लगभग 12,000 परिवारों तक संपर्क किया जा चुका है। सभी 12000 परिवारों में कल तक पूजित अक्षत सह निमंत्रण पत्र पहुंचा दिया गया है। जिला के 23 खंडों और 283 पंचायत के साथ हमारा लक्ष्य सभी 1918 गांव के प्रत्येक परिवार तक पूजित अक्षत सह निमंत्रण पत्र पहुंचाना है। परिषद के कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों की सहायता से हम अपने लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं।

 

आज सुबह से सभी प्रखंडों के कार्यकर्ता कार्यक्रम में लगे हुए हैं। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार हरी नगर, चैनपुर, छतरपुर, नौडीहा बाजार, नवा बाजार, विश्रामपुर, निलांबर पितांबर पुर, पांकी, मनातू आदि प्रखंड के कार्यकर्ता बहुत तेजी से अपने लक्ष्य के तरफ अग्रसर हैं। बाकी प्रखंडों में भी धीरे-धीरे रफ्तार बढ़ रहा है, और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि निर्धारित समय में पलामू जिला शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लेगा।

 

जिला मंत्री ने कार्यक्रम में लगे हुए सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें सादर धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.